गेस्ट्रो रोगियों को आदेश में मिल रही पीजीआई स्तर की मेडिकल सुविधाएं : डा. जाहन्वी धर

गेस्ट्रो रोगियों को आदेश में मिल रही पीजीआई स्तर की मेडिकल सुविधाएं : डा. जाहन्वी धर
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
  • आदेश अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से संपन्न और अनुभवी चिकित्सक जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्पर

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र (आदेश): मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्प्ताल में गेस्ट्रो रोगी को पीजीआई स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। गेस्ट्रों की बेहद अनुभवी चिकित्सक डा. जान्हवी धर गेस्ट्रो रोगियों को उपचार दे रही हैं। पत्रकारों से बातचीत में डा. जाहन्वी धर ने बताया की आदेश के गेस्ट्रो सर्जिकल विभाग में फूड पाइप से संबंधित मरीज, गाल ब्लेडर, लीवर कैंसर, एक्यूट पैनक्रियाज, छोटी व बड़ी आंत और पेट से जुड़ी सर्जरी का उपचार किया जा रहा है।

डा . जाहन्वी धर ने कहा की इन बिमारियों से सम्बंधित हर तरह से एंडोस्कोपी जाँच आदेश अस्पताल में की जा रही है जो की रोगियों की लिए बेहद लाभप्रद है। उन्होंने कहा की शाहाबाद के साथ-साथ अम्बाला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में आदेश मात्र अस्पताल है जहां गेस्ट्रो सर्जिकल विभाग मेडिकल क्षेत्र की बेहतरीन व नयी तकनीक के साथ उपचार कर रहा है।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

डा. जाहन्वी धर ने कहा की गलत खानपान के कारण इस तरह की रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए जरूरी है की जब किसी को भी फूड पाइप, गाल ब्लेडर, लीवर कैंसर, एक्यूट पैनक्रियाज, छोटी व बड़ी आंत और पेट से जुड़ी बिमारियों आदि की लक्षण हो तो तुरन्त चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए क्योंकि इनमे लापरवाही गंभीर रोग का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा की इन रोगों से ग्रस्त रोगियों को अब कही भटकने की जरूरत नहीं हैं और ऐसे रोगियों को पीजीआई स्तर का उपचार देने की व्यवस्था आदेश अस्पताल में है। उन्होंने कहा कि उपचार का खर्चा भी निम्र है। उल्लेखनीय है की डा. जाहन्वी धर इससे पहले पीजीआई, सुहना अस्पताल सहित अनेकों अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और अब आदेश अस्प्ताल में गेस्ट्रो रोगी को सेवाएं दे रही हैं।