रुद्राक्ष की माला एवं पटका पहनाकर स्वागत और सम्मान किया
उन्नत केसरी
दिल्ली। श्री गौरी शंकर कांवड़ शिविर (रजि.), जो कि दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, में सावन माह के पावन अवसर पर लगातार 15वें वर्ष कांवड़ियों की सेवा के लिए भव्य शिविर लगाया गया है। इस सेवा कार्य में हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में ‘उन्नत भारत संगठन’ के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ भी शिविर में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे और कांवड़ लाने वाले भक्तों को स्वयं अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया।
शिविर में समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष दीपक शर्मा ने श्री अखिल नाथ का रुद्राक्ष की माला एवं पटका पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर समिति के प्रेरणा स्रोत गौरव शर्मा, संरक्षक अरुण यादव, डिप्टी चेयरमेन आशीष गर्ग, उपाध्यक्ष शोभित शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष सभरवाल, महासचिव विनय मुदगल, संगठन मंत्री गौरव सोनी, सचिव विपिन गुप्ता, दीपू मेहता, प्रवीण खन्ना, श्याम सुंदर बंसल, पप्पू भाई तथा पूर्व विधायक श्री विपिन शर्मा भी मौजूद रहे।
अखिल नाथ (Akhil Prem Nath, Youth President Unnat Bharat Sangathan) ने शिविर की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जताई और कहा कि इस प्रकार के सेवाभाव से समाज में समरसता और श्रद्धा का वातावरण बनता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से भी आह्वान किया कि वे सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और सेवा को अपना धर्म समझें।
समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि शिविर में 24 घंटे कांवड़ियों को भोजन प्रसाद, विश्राम स्थल और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह शिविर भोलेनाथ के आशीर्वाद से पिछले 15 वर्षों से अनवरत रूप से लगाया जा रहा है।
शिविर में दिन-रात सेवा में जुटे स्वयंसेवकों की मेहनत और समिति के समर्पण ने इसे दिल्ली के प्रमुख कांवड़ सेवा शिविरों में एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाया है।