- अधिवक्ताओं तथा बार एसोसिएशन द्वारा रखी गई सभी मांगों को जल्द किया जाएगा पूरा
सोनीपत, 26 मार्च। पजांब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश अरविंद सिंह सांगवान ने शनिवार को जिला कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। कोर्ट परिसर पहुंचते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला सहित सभी जजों व बार एसोसिएशन के मैंबरों तथा अन्य सभी अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश का फूल देकर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने कोर्ट से संबंधित सभी पहलू पर बारीकि से पड़ताल की और निर्देश दिए कि यहां आने वाले लोगों को जल्द व उचित न्याय दिलवाया जाए ताकि लोग कोर्ट की चक्कर काटने में अपना समय बरर्बाद न करें। न्यायाधीश सांगवान ने कहा कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लोगों को न्यायिक सेवाओं से संबंधित अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। इस सभी ये सुनिश्चित करें की उन योजनाओं का धरातल पर पात्र व्यक्तियों को लाभी दिया जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडन तथा बाल उत्पीडन के मामलों में गहनता से जांच करते हुए जल्द फैसला करें ताकि पीडित को उचित न्याय मिल सके। इस दौरान अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पारिवारिक न्यायालय के जज की नियुक्ति व चेक बाउंस के मुकद््मों के लिए एक अतिरिक्त न्यायालय की मांग रखी गई। इसके अलावा बार एसोसिएशन द्वारा न्यायालय परिसर में एक अन्य लिफ्ट व कॉरिडोर की भी मांग रखी गई। जिसपर न्यायाधीश ने कहा कि जल्द ही इन सभी मांगों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा, सचिव धर्मेन्द्र, अधिवक्ता कृष्ण मलिक, अजय गर्ग, विरेन्द्र खत्री, विजय गुलिया, विजय वशिष्ठï, मनोज दहिया, प्रणय चौधरी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।