उन्नत केसरी
दिल्ली के वजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित आउटर रिंग रोड, बुराड़ी सर्कल पर नवाज़ बाबा ग़रीब शाह दरगाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दरगाह के सेवक एक महिला और एक पुरुष यूट्यूबर पत्रकार के साथ मारपीट करते और दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला गरमा गया है। जानकारी के अनुसार पत्रकार दरगाह परिसर में मौजूद भगवान राधा-कृष्ण, भगवान शिव और साईं बाबा की मूर्तियों को लेकर सवाल उठा रहे थे। उनका कहना था कि दरगाह की आड़ में ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया गया है।
और पढ़ें:
ख़बर यह भी है कि बाहर से यह स्थान दरगाह जैसा प्रतीत होता है, लेकिन अंदर देवी-देवताओं की मूर्तियाँ भी रखी गई हैं। यही कारण है कि कई बार श्रद्धालु भी यह तय नहीं कर पाते कि यह दरगाह है या मंदिर।
मामले में आरोप है कि पत्रकार की रिपोर्टिंग के दौरान उन पर हमला किया गया और उनका कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया ताकि सच्चाई सामने न आ सके। इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्रोत: zeenews.india.com, x.com (@sanjoychakra एवं @officeofvijay1)