GST दरों में सरलीकरण पर मुख्यमंत्री ने जताया आभार, कहा– गरीब से लेकर उद्योगपतियों तक सबको मिलेगा लाभ

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद देते हुए कहा कि जीएसटी दरों के सरलीकरण से गरीब, किसान, मध्यमवर्ग, व्यापारी और उद्योगपति सभी को राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था नई गति पकड़ेगी।

उन्नत केसरी

जयपुर/नई दिल्ली, 04 सितंबर।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया। विधानसभा में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ करोड़ राजस्थानवासियों की ओर से वे इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हैं, क्योंकि यह आमजन को सीधी राहत देगा।

उन्होंने कहा कि अब चार की जगह केवल दो दरें लागू होंगी। यह कदम “रोटी, कपड़ा और मकान” जैसे बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुधार से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योग जगत सभी को समान रूप से लाभ मिलेगा और आने वाला त्यौहारों का मौसम, विशेषकर दीवाली, और भी खास बनेगा।

शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की “अंत्योदय” की भावना को साकार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में “डबल इंजन सरकार” जनता के कल्याण और देश को विकसित बनाने के लक्ष्य की दिशा में लगातार प्रयासरत है।