नई दिल्ली । उन्नत केसरी
भारत का सबसे बड़ा ब्लैक बाॅक्स कैंपस थिएटर फेस्टिवल 14 से 18 अप्रैल 2022 से क्रिएट स्टूडियो घिटोरनी में क्रिएट रुम फाॅर आर्टिस्ट संस्था और अनुभूति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
फेस्टिवल के संयोजक अमित तिवारी ने फेस्टिवल की जानकारी देते हुए बताया की इस बार फेस्टिवल बड़ा, बेहतर और भव्य होने जा रहा है जिसमें 500+ युवा कलाकार भाग लेने जा रहे हैं, 15 नाटकों का मंचन होगा और इस बार फेस्टिवल में कवि सम्मेलन, स्टोरी टेलिंग, डांस परफॉर्मेंस और ओपन हॉउस भी फेस्टिवल का अंग होंगे जिससे कलाकारों को अधिक अवसर मिलेंगे जिससे वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।
अनुभूति की गार्गी सूद ने ये जानकारी देते हुए बताया कि कैंपस में थिएटर का ब्लैक बॉक्स रूप प्रोत्साहित करने के लिए, कलाकारों को अपनी कला के साथ एक्सपेरिमेंट करने, व दर्शकों को थिएटर का पूर्ण रूप से भाग बनाकर कलाकारों को परफॉर्म करने का एक प्रयास है।
कैंपस के युवा कलाकारों को ब्लैक बॉक्स का कांसेप्ट समझाने के लिए अनबॉक्स द ब्लैक बॉक्स नाम की एक भव्य वर्कशॉप का आयोजन 11 अप्रैल 2022 को किया गया जिसमें अनुदेशक श्री अमित तिवारी ने अलग-अलग क्रियाओं का इस्तेमाल कर एसेंस ऑफ ब्लैक बॉक्स सभी युवा कलाकारों को समझाया और ब्लैक बॉक्स थियेटर फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए टिप्स देते हुए उन्होंने सभी युवा कलाकारों को कॉन्पिटिशन से हटकर इस फेस्टिवल में आनंद लेने, सीखने की उत्सुकता बरकरार रख तरक्की और विकास की दिशा में आगे बढ़ते रहने को कहा।
गत वर्षों में आयोजित ब्लैक बाॅक्स थिएटर फेस्टिवल की आपार सफलता के उपरांत इस वर्ष दुगुने जोश के साथ भव्यता प्रदान कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।