कुरुक्षेत्र : उत्तर भारत के दूसरे सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव कॉन्फ्लूऐंस 22 पावर्ड बाय कोडिंग निंजास का आगाज़ हो चुका है, कोरोना महामारी के कारण इस महोत्सव का आयोजन पूरे दो साल बाद किया जा रहा है। एनआईटी कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित ये मेगा उत्सव उत्तर भारत के कई नामी कलाकारों के साथ कई नयी प्रतिभाओं को एक बहुत बड़ा मंच प्रदान करता है, जिसमे अपना जौहर दिखाने पेक चण्डीगढ़ , डीटीयू दिल्ली , एनएसआईटी कॉलेज तक के प्रतिभागी आते है। मुख्य महोत्सव का आयोजन 22, 23 एवं 24 अप्रैल को होगा ।इस बार का कॉन्फ्लूऐंस विशेष इसलिए भी है की एनआईटी कुरुक्षेत्र के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ये पहला सांस्कृतिक उत्सव होगा। एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों से लबरेज इस महोत्सव का सभी को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है। हर बार की तरह इस बार भी काव्यांजलि इसके मुख्य आकर्षणों में से एक है , जिसमे भारत के मशहूर कवि और शायर अपनी प्रस्तुति देंगे।
Posted inहरियाणा