कुरुक्षेत्र के सेक्टर 30 में समरसता यज्ञ एवं सम्मान समारोह आयोजित

कुरुक्षेत्र के सेक्टर 30 में समरसता यज्ञ एवं सम्मान समारोह आयोजित

उन्नत केसरी न्यूज़ । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • कार्यक्रम में देवी पुष्पांजलि स्तोत्र और शिव तांडव का गायन किया गया

कुरुक्षेत्र, 4 मई : भगवान परशुराम सेवा समिति के तत्वावधान में सेक्टर 30 के पार्क में समरसता यज्ञ, भगवान परशुराम जयंती एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि समाजसेवी मुकुंद लाल सुधा, मुख्य वक्ता डा. चितरंजन दयाल सिंह कौशल, विशिष्ट अतिथि देवी लाल शर्मा पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति थानेसर, राजू सेठी, सारस्वत धर्मशाला के संरक्षक विपिन शर्मा एवं प्रधान नरेंद्र शर्मा, सारस्वत अतिथि पंडित जिले राम शर्मा पिचोलिया, आरडब्लूए सेक्टर 30 कुरुक्षेत्र के प्रधान पंडित सुरेश कुमार, रामफल शर्मा, सत्यपाल रढान, प्रोफेसर उपेंद्र शर्मा, बृजभूषण कौशिक, डा. केवल कृष्ण, जय किशन शर्मा, दिनेश शर्मा, सतीश शर्मा, धर्मवीर शर्मा, रामचंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, सीपी शर्मा, तेजपाल सिंह, सुनील वत्स, राजपाल शर्मा, भुवन शर्मा एवं सेवा समिति के सदस्यों ने कुरुक्षेत्र वेद विद्यालय एवं छात्रावास के आचार्य नरेश कौशिक के नेतृत्व में समरसता यज्ञ में विश्व शांति के लिए पूर्णाहुति डाली गई। इस अवसर पर डा. केवल कृष्ण ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सेक्टर 30 के विकास कार्यों को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया और आरडब्ल्यूए के प्रधान पंडित सुरेश कुमार सदस्यों एवं तेजपाल सिंह ने सेक्टर के मुख्य मार्ग पर भव्य द्वारा बनाने की मांग रखी।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा. सीडीएस कौशल ने कहा कि भगवान परशुराम शास्त्रों के ज्ञाता थे। उन्होंने समाज को संदेश दिया कि जब राक्षसी प्रवृत्ति के लोग समाज एवं राष्ट्र को हानि पहुंचाते हों तो उनका विनाश करने के लिए शस्त्र उठाना पड़ता है। राष्ट्र की उन्नति, धर्म की स्थापना एवं समरसता के लिए तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को बदलना अत्यंत आवश्यक है बशर्ते उद्देश्य सात्विक होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकुंद लाल सुधा एवं देवी दयाल शर्मा ने विधायक सुभाष सुधा की ओर से मुख्य द्वार बनाने की मांग पर सहमति प्रकट की और कहा कि शीघ्र ही आर्किटेक्ट से द्वार का नक्शा बनाकर उसके निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सेक्टर 30 के मुख्य चौक के साथ अंधे मोड़ को भी सीधा किया जाएगा और वहां पर भारत माता चौक बनाया जाएगा। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, राममेहर शास्त्री एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी थी। इस अवसर पर सक्षम और सार्थक के द्वारा देवी पुष्पांजलि स्तोत्र और शिव तांडव का गायन किया गया। इस अवसर पर अतुल शास्त्री, रूपेश गौड़, डा. विकास मौदगिल, जगन्नाथ शर्मा, गणेश कौशिक, सतीश शास्त्री, राजेश शर्मा अविनाश गोयल, मनीष जिंदल, संजीव कुमार, सुरेश नैन, कृष्ण शास्त्री, भूपेंद्र शर्मा, हरि कृष्ण शर्मा, ईश्वर शर्मा, रमाकांत शर्मा, सुरेश चंद्र, अनिल शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, रामचंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, डा. सुरेश शर्मा, सेक्टर 7 राजेश कुमार, सुरेंद्र मोहन शर्मा, डा. तरसेम कौशिक उपप्रधान हसला, विवेक शर्मा, धर्मवीर शर्मा, प्रवीण शर्मा, अमित शर्मा देशराज शास्त्री, संजीव कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।