Sonipat News: स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैब वितरण समारोह का आयोजन 5 मई को

Sonipat News: स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैब वितरण समारोह का आयोजन 5 मई को
  • रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे टैब वितरीत
  • हर खंड स्तर पर किया जाएगा टैब वितरण समारोह का आयोजन
  • राज्य स्तरीय टैब वितरण समारोह का होगा सीधा प्रसारण

सोनीपत, 04 मई। राजकीय विद्यालयों के 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क रूप से टैब वितरण समारोह का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है। राज्य स्तरीय टैब वितरण कार्यक्रम रोहतक में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विद्यार्थियों को टैब वितरीत करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोनीपत व अन्य जिलों में किया जाएगा। सोनीपत में जिला स्तरीय टैब वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुरथल स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा।
उपायुक्त ललित सिवाच ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय टैब वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा। साथ ही खंड स्तर पर भी टैब वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। खंड स्तर पर राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गोहाना मंडी, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मुंडलाना, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कथूरा, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जाखौली राई, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गन्नौर और राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में किया जाएगा।
इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र नरवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद रमेश कौशिक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सोनीपत में टैब वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर करीब 1600 छात्र-छात्राओं को टैब वितरीत किये जायेेंगे। जिलाभर में 10वीं व 12वीं के 21100 विद्यार्थियों को टैब बांटे जायेेंगे। साथ ही प्रतिदिन विद्यार्थियों को 2 जीबी डाटा नि:शुल्क रूप से उपलब्ध करवाया जाएगा।