केयू के अहिल्या भवन महिला छात्रावास में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

केयू के अहिल्या भवन महिला छात्रावास में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

उन्नत केसरी । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 5 जून: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अहिल्या भवन महिला छात्रावास द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला छात्रावास की चीफ वार्डन प्रो. नीलम ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में मोजुद रही।

अहिल्या भवन के प्रांगण में डिप्टी चीफ वार्डन प्रोमिला, शीला काला, डॉ. कुसुम लता, डॉ. सुमन, डॉ सुशीला, डॉ. जी पोनमिनी, डॉ. मंजू, और डॉ. मंजूषा शामिल रही। अंतर्राष्ट्रीय छात्राओ लौरा नायर (केन्या), अक्षय (नेपाल), रिंद्रा (मेडागास्कर) पोपी (थाईलैंड) मिओरा (मेडागास्कर) और अन्नपूर्णा (मॉरीशस) ने भी चीफ वार्डन के साथ वृक्षारोपण कर इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

पर्यावरण अध्ययन संस्थान की सहायक प्राध्यापक एवं अहिल्या भवन छात्रावास की वार्डन डॉ. मीनाक्षी सुहाग ने कहा “मानवीय गतिविधियों के कारण ग्लोबल वार्मिंग, वायु, जल और भूमि का प्रदूषण और जैव विविधता का नुकसान हो रहा है विश्व पर्यावरण दिवस को हर साल लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम है, ‘ओन्ली वन अर्थ’ मतलब ‘केवल एक पृथ्वी’ है। उन्हांेने बताया कि साल 1972 के स्टॉकहोम सम्मेलन का नारा “केवल एक पृथ्वी” था; 50 साल बाद भी, ये सच्चाई अभी भी कायम है दृ ये ग्रह हमारा एकमात्र घर है।ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाने के संकल्प का दिन है विश्व पर्यावरण दिवस।