मुंबई, 23 फरवरी। साई बिजनेस क्लब द्वारा चलाए जा रहे अनेकों कॉर्पोरेट एवं सोशल मुहिमों में से एक एसबीसी गाला बिजनेस एक्सपो इस वर्ष अप्रैल में होने जा रहा है। जिसकी खासियत है बी-टू-बी एवं बी-टू-सी व्यापार को बढ़ावा देना। इस इवेंट में देश विदेश के गणमान्य व्यक्ति हिस्सा ले रहे हैं और इसे आज के इस समय में कोविड-19 पैनडेमिक से व्यापार और व्यवसायों उभारने का लक्ष्य लेकर आयोजित किया जा रहा है।
साई बिजनेस क्लब से जुड़े कई लोग इस इवेंट के बारे में अपने विचार इन दिनों पब्लिक के साथ साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में साई बिजनेस क्लब के गुजरात हेड नंदन मुंशी ने बताया की यह इवेंट वोकल फॉर लोकल को सपोर्ट करने के लिए और खास तौर पर देश के युवा एवं महिलाओं को व्यापार एवं व्यवसाय में बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाएगा जिसका सीधा फायदा देश की इकॉनमी को होगा। और इवेंट की आर्गेनाइजर प्रोफेसर डॉक्टर कृति वजीर आज जो कार्य कर रही हैं वो बेहद सराहनीय और आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेंगे।