रूस का यूक्रेन पर हमला: जेलेंस्की ने दिए जवाबी कार्यवाही के आदेश, शहरों पर रुसी हमले पर दिखा रोष

रूस का यूक्रेन पर हमला: जेलेंस्की ने दिए जवाबी कार्यवाही के आदेश, शहरों पर रुसी हमले पर दिखा रोष

25 फरवरी, नई दिल्ली। रूसी हमले के बाद यूक्रेन (Russian attack on Ukraine) में जबर्दस्त जंग जारी है। चारों ओर खौफ व तबाही का मंजर नजर आ रहा है। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलादिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने अपना दुःख ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा की ‘जंग में सबने अकेला छोड़ दिया, जिन्होंने जान गंवाई वे यूक्रेन के हीरो से कम नहीं हैं।’ उन्होंने रिहाइशी इलाकों पर रूस द्वारा किये गए हमलों की कड़ी निंदा की। यूक्रेन में अब तक 137 सैनिकों व नागरिकों की मौत की खबर है। बमबारी में 316 लोग घायल हुए हैं।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस के यह कृत्य अत्यंत ही गलत है। रूस ने पहले दावा किया था कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला करेगा, किन्तु रूसी सेना और रुसी जंगी जहाज नागरिक इलाकों को भी निशाना बना कर लोगों को मार रहे हैं। शांत शहरों को जंगी इलाकों में तब्दील रहे हैं। इसे कभी माफ नहीं किया जाएगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने ओडेसा द्वीप पर कब्जा कर लिया है। वहां तैनात सभी यूक्रेनी सीमा रक्षकों को मारा जा चुके हैं।
यूक्रेन की राजधानी कीव में हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं। इस बीच यूक्रेन द्वारा दावा किया है कि जवाबी कार्यवाही में रूस के दो और एयरक्राफ्ट मार गिराए गए हैं। यूक्रेन का दावा है कि जवाबी हमले में रूसी सेना को बहुत क्षति पहुंचाई गयी है। अब तक 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलीकॉप्टर और 30 टैंकों को तबाह कर दिया गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए रूस के साथ पूर्ण सैन्य घेराबंदी का भी आदेश दिया है। यह घेराबंदी अगले 90 दिनों तक जारी रहेगी। सैन्यकर्मियों और सेना में सेवा देने योग्य देशवासियों को तैनात करने को कहा गया है। यूक्रेन मंत्रिमंडल को वित्तीय व अन्य संसाधन जुटाने का भी निर्देश दिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *