केंद्र सरकार का यह निर्णय त्योहारी सीज़न में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी न केवल उनकी क्रयशक्ति को बढ़ाएगी बल्कि उपभोक्ता बाज़ार में भी त्योहारी रौनक को गति देने का काम करेगी।
उन्नत केसरी
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2025 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) एवं महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। इसके बाद अब महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा।
सरकार के इस फैसले से लगभग 49.19 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68.72 लाख पेंशनधारक सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इस वृद्धि का कुल वित्तीय प्रभाव लगभग 10,083.96 करोड़ रुपये वार्षिक अनुमानित किया गया है। जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2025 के एरियर का भुगतान अक्टूबर वेतन के साथ किया जाएगा।
और पढ़ें:
यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित निर्धारित फॉर्मूले के अनुरूप है, जिसके जरिए कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई से होने वाले असर की भरपाई की जाती है।