मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिला 25वें ‘उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार 2025’ समारोह का आमंत्रण

युवा अध्यक्ष अखिल नाथ वसीम अब्बास अली ने भेंट कर किया औपचारिक निमंत्रण

उन्नत केसरी

नई दिल्ली। आगामी 25वें उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार 2025 समारोह के तहत राजधानी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण शिष्टाचार भेंट का आयोजन हुआ, जिसमें उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट के युवा अध्यक्ष और समारोह के मेज़बान अखिल नाथ (Youth President Akhil Prem Nath) ने दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता (Chief Minister of Delhi, Smt. Rekha Gupta) को औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा। यह प्रतिष्ठित आयोजन रविवार, 24 अगस्त 2025 को संविधान क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के स्पीकर हॉल में सम्पन्न होगा।

इस अवसर पर दिल्ली के युवा नेता वसीम अब्बास अली खान भी उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस प्रतिष्ठित समारोह के उद्देश्यों तथा इसके माध्यम से समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, कला एवं संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित किए जाने की परंपरा के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, ताकि उनके प्रेरणादायक शब्दों से देशभर से पधारने वाले समाजसेवियों, प्रतिभागियों तथा युवाओं का उत्साहवर्धन हो सके।

संक्षिप्त विवरण

25वां उन्नत भारत सेवाश्री पुरस्कार समारोह 2025 देशभर के उन व्यक्तित्वों को समर्पित है जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए नि:स्वार्थ भाव से योगदान दिया है। यह समारोह उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसकी स्थापना स्व. भारत प्रेम नाथ जी द्वारा की गई थी।
इस समारोह की राष्ट्रीय समिति में पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा (संरक्षक), माननीय न्यायमूर्ति कैलाश गम्भीर (संरक्षक), डॉ. एस. एम. रहेजा (मेडिकल विंग संरक्षक), डॉ. सुषमा नाथ (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अखिल नाथ (युवा अध्यक्ष) सहित कई प्रतिष्ठित सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

इस वर्ष, समारोह का 25वां संस्करण, अपने 30वें स्थापना वर्ष को भी चिन्हित करता है – जो 1995 में आरंभ होकर आज एक राष्ट्रीय सम्मान समारोह का स्वरूप ग्रहण कर चुका है।

Photo Credit: Wiki Commons