- उन्नत भारत संगठन की महिला अध्यक्षा सुषमा नाथ ने बाटें छात्रों को पुरूस्कार
- प्रख्यात अभिनेता रज़ा मुराद अभिनीत गाने का किया गया विमोचन
- सर्वोच्च न्यायलय के अधिवक्ता दीपक सैनी ने छात्रों को किया पुरुस्कृत
ग़ज़िआबाद, 13 अगस्त। दिल्ली से सटे ग़ज़िआबाद में भारतीयता के महापर्व आज़ादी के अमृत महोत्सव की धूम दिखाई दी। जहाँ 1500 से अधिक छात्रों ने एक साथ देश प्रेम की आवाज़ बुलंद की, ग्रीन आइकॉन स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई प्रख्यक्त शख्सियतों ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा की गयी जिनके योगदान को आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों ने खूब सराहा। छात्रों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को देख कर सभी अतिथियों को अति हर्ष का आभास हुआ।
उन्नत भारत संगठन की महिला अध्यक्षा सुषमा नाथ ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए देश के वीर सपूतों को नमन किया एवं विद्यालय द्वारा संचालित भव्य कार्यक्रम की खूब सराहना भी की, और लम्बे समय से चले आ रहे इस विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन को देखते हुए विद्यालय के उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड की घोषणा भी युवा अध्यक्ष अखिल नाथ द्वारा की गयी।
इस अवसर पर, सर्वोच्च न्यायलय के अधिवक्ता दीपक सैनी ने छात्रों को कुछ कर गुजरने का हौसला और मार्गदर्शन दिया एवं पुरुस्कृत भी किया। इस अवसर पर चिलसाग के डायरेक्टर सचिन गुप्ता द्वारा निर्मित म्यूजिकल शार्ट फिल्म -जिसमे प्रख्यात अभिनेता राजा मुराद के साथ ग्रीन आइकॉन स्कूल के छात्रों ने भी अभिनय किया है- का विमोचन भी किया गया। डायरेक्टर सचिन गुप्ता ने छात्रों एवं प्रवीण कुमार शर्मा और उनकी टीम के प्रयासों एवं समर्पण भाव को खूब सराहा।