नव ऊर्जा वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य आयोजन: 100 बालिकाओं को प्रमाण पत्र व देश सेवा सम्मान
दिल्ली। नव ऊर्जा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं समाज सेवा को बढ़ावा देने हेतु प्रमाण पत्र वितरण एवं देश सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली 100 बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिए गए तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें और मेकअप किट भी वितरित की गईं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को विशेष आकर्षण बनाया।
समारोह में ज्योतिष एवं सनातन धर्म प्रसार के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व योगदान के लिए डॉ हरी सिंह रावत (विश्वप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं धर्म प्रचारक) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत किया गया।
डॉ. एच.एस. रावत की उपलब्धि विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्हें विश्वभर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा अब तक कुल 122 बार “लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” से सम्मानित किया जा चुका है, जो समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को दर्शाता है।
कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में विश्विख्यात जादूगर सम्राट शंकर जी, श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट के प्रधान योगाचार्य अमित देव जी, डॉ. एच.एस. रावत जी, डॉ. आर.के. मिढ़ा, उन्नत भारत संगठन के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ जी, एवं आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में जनरल सेक्रेटरी विशाल अरोड़ा, चेयरमैन ज्योति गंदोत्रा, प्रेसिडेंट मनोज गंदोत्रा तथा वाइस प्रेसिडेंट परमानंद सहित पूरी टीम का योगदान रहा।
