Site icon Unnat Kesri

भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए अधिकारियों को मुख्यालय पर तैनात रहने के निर्देश–उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत, 01 सितम्बर। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी तथा राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ एवं जन-जीवन में अवरोध उत्पन्न होने की आशंका जताई गई है। इस परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी फील्ड अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर तैनात रहने और 5 सितम्बर, 2025 तक कड़ी निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवधि में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेगा।  पूर्व स्वीकृति के उपरांत ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतें तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें और अनावश्यक रूप से जलभराव व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें।

Exit mobile version