जिला बाल संरक्षण कार्यालय द्वारा बीएसटी कालोनी गन्नौर स्थित स्थित स्लम एरिया में किया गया मैगा कैंप का आयोजन

जिला बाल संरक्षण कार्यालय द्वारा बीएसटी कालोनी गन्नौर स्थित स्थित स्लम एरिया में किया गया मैगा कैंप का आयोजन

सोनीपत, 08 जून। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ० रितु गिल ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में सभी विभागों के सहयोग से जिला बाल संरक्षण यूनिट द्वारा निराश्रित, बेसहारा, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम जैसी परिस्थितियों में रह रहे बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु बीएसटी कालोनी गन्नौर स्थित स्थित स्लम एरिया में एक मैगा कैंप का आयोजन किया गया।  

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 44 बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग व वैक्सीनेशन की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम से लिंक करने हेतु उनको हेल्थ कार्ड जारी किए गए।  कैंप में 25 बच्चों को स्कूल में दाखिला हेतु ईनरोल करवाया गया। इसके अलावा 19 बच्चों को नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिला करवाया गया।

कैंप के दौरान 44 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन एंड फोलिक एसिड सिरप तथा एल्बेंडाजोल की टैबलेट्स खिलाई गई। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान स्लम एरिया में रहने वाले सभी बच्चें के अभिभावकों को निराश्रित व बेसहारा बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जागरूक किया गया ताकि ये सब उन योजनाओं का फायदा उठा सके। सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। कैंप के दौरान 36 बच्चों के आधार कार्ड भी बनाए गए।

इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनीता शर्मा भी मौजूद रहे  तथा सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। संरक्षण अधिकारी संस्थानिक ममता और संरक्षण अधिकारी गैर सांस्थानिक आरती सहित जिला बाल संरक्षण कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।