उन्नत केसरी
9 अप्रैल, दिल्ली। घिटोरनी में चल रहे 3 दिन के कठपुतली थिएटर फेस्टिवल के दूसरे का दूसरा दिन आज धूम धाम से संपन्न किया गया। यह फेस्टिवल न केवल कठपुतली प्रेमियों के लिए एक हर्ष उत्सव है बल्कि देश में इस विलुप्त होती जा रही कला को संजो कर इसे बढ़ावा देने हेतु परिंदे पप्पेट्री थिएटर और क्रिएट स्टूडियो के क्यूरेटर अमित तिवारी का एक अहम कदम भी है।
यह इवेंट क्रिएट स्टूडियो घिटोरनी में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है, इस इवेंट में 9 अलग अलग टीम पप्पेटरी के अलग-अलग प्रकार के फॉर्म बड़ी कुशलता के साथ प्रदर्शित कर रहे हैं।
इवेंट के दूसरे दिन उन्नत केसरी से बात करते हुए क्यूरेटर अमित तिवारी ने बताया की आज देश में हमें अपने सांस्कृतिक कला को संजो कर आगे बढ़ाना कितना महत्वपूर्ण है।
आज देश में इस विलुप्त होती जा रही सांस्कृतिक कला को हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए इस आर्ट फॉर्म को बढ़ावा देना बहुत ज़रूरी है। पप्पेट्री थिएटर का एक अभिन्न अंग है जिसे हमें आगे लेजाना चाहिए, इसके लिए हम इसे थिएट्रिकल प्ले के साथ जोड़कर पेश कर रहे है। जिससे देश भर में पप्पेट्री को बढ़ावा मिले और कलाकारों को उचित सम्मान और रिकॉग्निशन मिले।
~अमित तिवारी
इवेंट की पीआर शांभवी ने बताया की परिंदे पप्पेट्री थिएटर का भविष्य में युवा पीढ़ी को इस कला से रूबरू कराने हेतु देश भर में ऐसे ही इवेंट ऑर्गनाइज करना एक मिशन है, जिसमे वे युवा छात्रों और कलाकारों को शामिल कर इस कला को बढ़ावा देने में लगे हैं।
परिंदे पप्पेट्री थिएटर की प्रेसिडेंट श्रीलक्ष्मी चमारिया और वाइस प्रेसिडेंट सिमरन बाथला ने बताया की यह फेस्टिवल थिएट्रिकल पप्पेट्री को देश भर में बढ़ावा देने में पहला कदम है जिसे वे पूरे देश में न केवल युवा बल्कि हर तबके तक पहुंचा कर इस कला को संरक्षित और प्रचलित करने में लगे रहेंगे।