ग्रीन आइकन स्कूल में बच्चों का मनोबल बढ़ाने पहुंची सुषमा नाथ

उन्नत केसरी । दिल्ली न्यूज़

15 जुलाई, नई दिल्ली समाजसेवी सुषमा नाथ द्वारा शिक्षा फर्स्ट कैंपेन के तहत शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। जिसके चलते इन दिनों सुषमा नाथ का शिक्षा संस्थानों में जा कर छात्रों को प्रेरित करना जारी है। इसी कड़ी में आज सुषमा नाथ ने गाजियाबाद लोनी स्थित ग्रीन आइकन कॉन्वेंट स्कूल का दौरा किया।

छात्रों को प्रोत्साहित करने आई समाजसेवी सुषमा नाथ ने छात्रों से वार्ता की, उन्हें उन्नत भारत सेवाश्री पुरुस्कार के बारे में जानकारी दी और उन्हें अपनी अपनी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का प्रोत्साहन भी दिया। इस अवसर पर संस्था के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने छात्रों को कई प्रख्यात शक्सियतों की मिसाल देकर उन्हें भी अपने आप को बेहतरीन बनाने का हौसला दिया।

बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 31 अगस्त 2022 को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड समारोह में शिक्षा जगत के धुरंधरों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर एडवोकेट सुचेता, पूजा, हिमांशु सिंह, आयुष मान भी मौजूद रहे।