Delhi Crime News: शकरपुर में महिला से गला दबाकर चेन व कुंडल लूटने वाले तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। इनमें एक मयूर विहार का घोषित बदमाश है, जिस पर पहले से 26 केस दर्ज हैं।
उन्नत केसरी
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में सात अगस्त की रात महिला से गला दबाकर चेन और कुंडल लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मयूर विहार थाने के घोषित बदमाश और त्रिलोकपुरी निवासी प्रमोद उर्फ देव उर्फ चिकना, उसके साथी नितिन और नजफगढ़ निवासी अंगद के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटना 7 अगस्त की रात करीब साढ़े दस बजे हुई, जब रश्मि जैन नाम की महिला पर स्कूटी सवार बदमाशों ने पीछे से हमला कर गला दबाया और सोने की चेन व कुंडल छीन लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को जांच में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों की पहचान की और क्रमवार कार्रवाई करते हुए त्रिलोकपुरी से नितिन, फिर अंगद और अंत में प्रमोद को गिरफ्तार किया।
और पढ़ें:
पुलिस ने बताया कि प्रमोद पर पहले से लूट और झपटमारी के 26 केस दर्ज हैं और वह 30 जून 2025 को ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। नितिन के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो गला दबाकर लूटपाट करने में माहिर है। अंगद पेशे से डिलीवरी ब्वॉय है और उस पर भी एक आपराधिक केस दर्ज है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है और तीनों पर संगठित अपराध की धाराएं लगाई गई हैं।