उन्नत केसरी न्यूज़ । नई दिल्ली
अक्षय तृतीया 2022 (Akshay Tritiya 2022) के मौके पर उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट (Unnat Bharat Sangathan Trust) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ (National President Sushma Nath) ने राष्ट्र को अक्षय तृतीया की बधाई दी। उन्होंने कहा की हमे देश भर में हर त्यौहार मिल-जुल कर और ख़ुशी के साथ मनाना चाहिए, हर त्यौहार एकता और प्रेम का प्रतिक है। हमें देश भर में विकास का संचार करने हेतु एकता और प्रेम भाव को प्राथमिकता देकर साथ चलना बेहद आवश्यक है। इसी के साथ बढ़ते कोरोना का ख़याल भी रखना बेहद ज़रूरी है। हम जनता से निवेदन करते हैं की त्यौहार के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें और मास्क ज़रूर पहने।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ ने 22वें उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड (Unnat Bharat Sewashri Award) के जल्द किये जाने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया की कोविड पान्डेमिक के कारण 2019 में हुए 21वे उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड के बाद पिछले 2 वर्ष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। इस दौरान देश भर में पौधरोपण, रीजनल अवार्ड और फ्री मेडिकल कैंप आदि समय समय पर आयोजित किये जाते रहे। जिनमे मोहाली में फ्री मेडिकल हेल्थ चेक-अप कैंप (Free Medical Health Checkup Camp in Mohali), मेडिकल विंग सेवाश्री अवार्ड 2020 (Medical Wing Sewashri Award 2022), लॉक-डाउन के दौरान दिल्ली में 500 परिवारों को मासिक राशन वितरण (Free Monthly Ration to 500 Families) आदि शामिल हैं।