दिल्ली न्यूज़ । उन्नत केसरी
उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के पास पंडरंगी गांव में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी, श्री अल्लूरी सीताराम राजू के जन्मस्थान का दौरा किया।

इसे अपने जीवन का एक यादगार दिन बताते हुए, श्री नायडु ने कहा कि वह अपने छात्र जीवन से ही श्री अल्लूरी के प्रबल अनुयायी थे। श्री अल्लूरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और गांव के निवासियों से बातचीत की।
अंग्रेजों से जमकर लोहा लेने वाले महान क्रांतिकारी और मेरे प्रेरणा पुरुष अल्लुरी सीता राम राजू के गावँ पांडरंगी जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके परिवार के सदस्यों और गांव के सम्मानित व्यक्तियों से भेंट की। pic.twitter.com/qJ3UPBsIqq
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 19, 2022