Site icon Unnat Kesri

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में रेसलिंग हॉल और शूटिंग हॉल का शिलान्यास

उन्नत केसरी

हिसार, 29 अगस्त

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में आज एक ऐतिहासिक अवसर पर रेसलिंग हॉल और शूटिंग हॉल का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक गर्ग, आयुक्त, हिसार मंडल ने श्लोक उच्चारण के बीच विधिवत भूमि पूजन किया और परंपरा अनुसार 11 ईंटें रखकर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में कॉलेज चेयरमैन भारत भूषण प्रधान, विनीत गर्ग XEN भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पर अशोक गर्ग ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि – खेल युवाओं के चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम हैं। इस प्रकार की सुविधाएँ विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और प्रतिस्पर्धा की भावना से ओत-प्रोत करेंगी। मुझे विश्वास है कि यहाँ से निकलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगे।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमीम शर्मा ने इस पहल को संस्थान के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि – यह केवल भवन का निर्माण नहीं है बल्कि हमारे विद्यार्थियों के सपनों और भविष्य की नींव है। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की शौर्यगाथा से प्रेरणा लेते हुए हमारे छात्र-छात्राएँ खेलों में नया इतिहास रचेंगे। कॉलेज परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलम प्रभा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने  सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “आपकी उपस्थिति ने इस अवसर को और भी प्रेरणादायी और स्मरणीय बना दिया है।” इस मौके पर श्कूल प्रशासक अज़ीज़ प्रधान, प्रिंसिपल सरिता शर्मा, कॉलेज प्राध्यापकगण  और छात्राएं उपस्थिन रहीं। 

Exit mobile version