Site icon Unnat Kesri

आयुष विश्वविद्यालय में मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 2 अगस्त: श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त तक) मनाया जा रहा है। आयुष विश्वविद्यालय का कौमारभृत्य और प्रसूति विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कौमारभृत्य विभाग में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत इस वर्ष की थीम “स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहयोग तंत्र का निर्माण करें” पर मरीजों को स्तनपान के महत्व को लेकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कौमारभृत्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमित कटारिया ने कहा कि “स्तनपान केवल शिशु के पोषण का माध्यम नहीं, बल्कि भावनात्मक, सामाजिक और संपूर्ण विकास की नींव है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि माताओं को स्तनपान के लिए परिवार और समाज का निरंतर सहयोग मिलना चाहिए, तभी यह अभियान सफल हो सकेगा।

कार्यक्रम में पीजी स्कॉलर डॉ. अमन समोता, डॉ. नीरजा, डॉ. श्रुति, डॉ. प्राची, डॉ. पंकज, डॉ. किरण और विशाल ने भी भाग लिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और नवजात माताओं से संवाद कर स्तनपान की तकनीकी जानकारी, समयावधि, रोग प्रतिरोधक क्षमता में इसके योगदान और शिशु के शारीरिक व मानसिक विकास में इसकी भूमिका को समझाया।

Exit mobile version