Site icon Unnat Kesri

74वाँ वार्षिकोत्सव एवं निर्वाणोत्सव श्रद्धा व भव्यता से सम्पन्न

सोनीपत, 09 अक्टूबर 2025। योग योगेश्वर महाप्रभु रामलाल जी भगवान, पूज्य गुरुदेव मुलखराज जी महाराज, योगेश्वर देवीदयाल जी महाराज तथा योग योगेश्वर सुरेन्द्र देव जी महादेव की असीम कृपा और आशीर्वाद से श्री योग अभ्यास आश्रम, सोनीपत में 74वाँ वार्षिकोत्सव एवं योग योगेश्वर सुरेन्द्र देव जी महादेव का निर्वाणोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।

यह दो दिवसीय भव्य आयोजन परम पूज्य स्वामी अमित देव जी महाराज, अध्यक्ष – श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट के पावन मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक साधना, हवन, प्रवचन, योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भक्तों एवं साधकों को गहन आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ।

समारोह का शुभारंभ 07 अक्टूबर की सुबह पूजन, आरती, गीता पाठ और ध्यान से हुआ। दिनभर अखंड पाठ, योग सत्संग और संध्या प्रवचनों का आयोजन किया गया। 09 अक्टूबर की प्रभात बेला में शोभायात्रा और मंदिर अभिषेक के साथ दिन का शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत पूजन, आरती, हवन, भजन-कीर्तन और ध्यान से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। पूर्वाह्न में परम पूज्य स्वामी अमित देव जी महाराज का दिव्य प्रवचन हुआ, जिसके पश्चात योग प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। समारोह का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ।

इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर और सांस्कृतिक व्यक्तित्व सम्राट शंकर जी ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

1952 में स्थापित श्री योग अभ्यास आश्रम का यह वार्षिकोत्सव केवल एक ऐतिहासिक अध्याय नहीं, बल्कि योग साधना और आत्मोन्नति की उस अमूल्य परंपरा का प्रतीक है, जिसने हजारों साधकों के जीवन को आध्यात्मिकता से आलोकित किया है। योग योगेश्वर सुरेन्द्र देव जी महादेव का निर्वाणोत्सव भक्तों को त्याग, सेवा और साधना की उस धारा से जोड़ता है, जो आत्मिक उत्थान और परम शांति का मार्ग प्रशस्त करती है।

आयोजन समिति ने देशभर के श्रद्धालुओं और साधकों से इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर गुरुदेव के दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया।

Exit mobile version