उन्नत केसरी । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
छाया – उमेश गर्ग
- संगोष्ठी में पत्रकारों ने भी भाग लिया
- आयोजको ने पत्रकारों को फूलमाला डालकर गर्मजोशी से स्वागत किया
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में श्री देवऋषि नारद जयंती के अवसर पर आज विश्व संवाद केंद्र द्वारा एक विचार संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें ज़िले के अधिकांश प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता कैथल राजकीय महाविद्यालय से सहायक प्रफ़ेसर अभिषेक गोयल रहे। उन्होंने देवऋषि श्री नारद जयंती के उपलक्ष्य में कहा कि देवऋषि नारद विश्व के प्रथम संचारक माने जाते हैं। उनके द्वारा आदिकाल में संदेश एक देवता से दूसरे देवता तक पहुँचाया जाता था और सभी पत्रकारों को भी देवऋषि नारद के पदचिह्नों का अनुसरण करना चाहिए और सत्य आधारित संचारों को निष्पक्ष रूप से समाज को पहुँचने का कार्य करना चाहिए। मीडिया में काम करने के इच्छुक छात्रों को लगन और जज्बे से काम करना होगा ताकि उन्हें नेताओं की चाकरी और पुलिस थानों में दलाली न करनी पड़े।
इस अवसर पर छात्रों और पत्रकारों के मध्य संवाद भी हुआ। एन सी सी के कडेट्स भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट वीरेंद्र पाल ने बताया कि पत्रकार समाज के नायक हैं जो समाज को विषमताओं से बचाते भी है और समाज पथ भ्रमित ना हो इसका ख़याल भी रखते है। उन्होंने बताया के छात्रों और एन सी सी के कडेट्स को निश्चित ही इस गोष्ठी से प्रेरणा मिलेगी। विश्व संवाद केंद्र की और से श्री अशोक वासुदेव ने सभी पत्रकारों का और मुख्य वक्ता श्री अभिषेक गोयल का धन्यवाद किया।