Dr Ambedkar ने समाज के गरीब, दलित व शोषित समाज के उत्थान के लिए किया कार्य -विधायक बड़ौली

  • इंसान के चित्र की नहीं चरित्र की करें पूजा
  • विधायक ने निजामपुर गांव में आयुष विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

सोनीपत, 14 अप्रैल। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की जंयती पर आयुष विभाग द्वारा गांव निजामपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए राई से विधायक एवं हरियाणा भाजपा महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने उपस्थित सभी लोगों को बाबा साहेब की 131वीं जयंती की बधाई दी।   विधायक बड़ौली ने कहा कि डॉ० अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में गरीब दलित व शोषित समाज के उत्थान के लिए कार्य किए। उस समय समाज में जात-पात बहुत ज्यादा फैला था। बाबा साहेब ने जात-पात की विचाधारा से उठकर कार्य किया और संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिलवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को बाबा साहब के शिक्षित बनो, संगठित रहो और आगे बढ़ो के सिद्धांत पर ही चलना चाहिए। डा. अंबेडकर ने समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा जात-पात के भेद को मिटाने में प्रमुख भूमिका अदा कर राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान दिया।

श्री बड़ौली ने कहा कि हमें इंसान के चित्र की नहीं चरित्र की पूजा करनी चाहिए। उसके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर समाज का ऊंचा उठाने के लिए कार्य करना चाहिए। बाबा साहेब के त्याग पूर्ण चरित्र के कारण ही आज पूरा देश उन्हें याद करता है। वे देश के पहले कानून मंत्री बने। अगर वो चाहते तो उस समय वे भी आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकते थे। लेकिन उन्होंने उस समय गरीबों की तकलीफों को समझा और उनके उत्थान के लिए हमेशा उनके बीच रहे। उन्होनें संविधान में सभी को समानता का हक व पढने का हक दिलवाया।  विधायक ने कहा कि आज हरियाणा सरकार भी बाबा साहेब की सोच को आगे बढाते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही है, जिसे पहले के समय में विकास के रास्ते से दूर रखा जाता था। हरियाणा सरकार ऐसे गरीब व्यक्ति के विकास के लिए हर रोज अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ कर रही है ताकि इन लोगों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। क्योंकि जब तक हम गरीब वर्ग को आगे ले जाने के लिए कार्य नहीं करेंगे तब तक विकसित समाज व विकसित प्रदेश का निर्माण नहीं कर पाएंगे।

विधायक ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन को लेकर आयुष विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयुष विभाग द्वारा चलाई गई इस पहल से अनेक लोगों को फायदा मिलेगा। लोगों को गांव से बाहर दवाई लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा उन्हें यहीं मुफ्त में दवाई उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष पद्घति भारत की सबसे प्राचीन पद्घति है जिसको बढावा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। गांव-गांव में आयुष डिस्पेंसरी खेली जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि बताया कि डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा दो नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पहला गांव निजामपुर तथा दूसरा बरोदा रोड़ स्थित गांव नगर चौपाल गोहाना में आयोजित किया गया। गोहाना में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भाजपा के गोहाना मंडल के अध्यक्ष अरूण बड़ौक ने किया। उन्होंने बताया कि गांव निजामपुर में आयोजित शिविर में 526 तथा गोहाना में आयोजित शिविर में 410 रोगियों ने नि:शुल्क कैंप का फायदा उठाया।

शिविर में डॉ० जसवंत, डॉ० बलविंदर सिंह, डॉ० सतीश भोला, डॉ० रजनीश कुमार, डॉ० बीरमती, डॉ० रचना मदान, डॉ० अक्षय कुमार, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० ज्योति कुमारी, डॉ० सृष्टिï, फार्मासिस्ट संजय, प्रदीप, सतपाल, सतीश कुमारी, शीला कुमारी, पवन राठी, नीरज, प्रवीण कुमारी तथा कर्मवीर ने अपना विशेष सहयोग दिया।