फरीदाबाद, 21 मई
सुनील कुमार जांगड़ा
फीवा के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्लाट धारकों के सभी रिकॉर्ड और उनसे संबंधित सभी आवेदनों को ऑनलाइन सर्विस द्वारा पेपरलेस किए जाने की प्रक्रिया को लागू करने के बाद उनके पी पी एम सिस्टम में बहुत सी विभागीय त्रुटियां रह गई थी। जिनका समाधान करवाने हेतु प्लाट धारकों को मुख्यालय स्तर पर बहुत ही कड़ा संघर्ष करना पड़ता था और यह प्रक्रिया इतनी जटिल थी कि, महीनों बीत जाते थे। हर छोटे-मोटे एरर को दूर करवाने के लिए दर्जनों बार मेल से इधर और उधर लगातार निवेदन भेजे जाने के बावजूद समस्या का समाधान करवाने के लिए कई बार खुद प्लाट धारकों को मुख्यालय पंचकूला जाकर भी नतमस्तक होना पड़ता था।
इस जटिल प्रक्रिया से प्लाट धारकों और रियल एस्टेट कारोबारियों को आए दिन दो-चार होना पड़ रहा था। इसलिए हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन द्वारा करवाए गए निजी सर्वे के अनुसार प्रदेश के हर जिले में ऐसी बहुत सी खामियां विभागीय स्तर पर सामने स्पष्ट नजर आ रही थी। जिनका निवारण करवाने के लिए हमने हर स्तर पर पत्राचार किया और उपयुक्त जिला फरीदाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को लगातार दो बार मांग पत्र भेज कर इन समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मुख्यमंत्री/चेयरमेन एचएसवीपी की अध्यक्षता में 28 मार्च को हुई उच्च स्तरीय बैठक में 38 ऐसी सभी सेवाओं को क्षेत्रीय प्रशासक अथवा संम्पदा अधिकारी और उप अधीक्षक महोदय के स्तर पर संशोधन करने के अधिकार जिला स्तर पर ऑनलाइन सिस्टम में सॉफ्टवेयर में सुधार करके किए जाने के आदेश दिए गए थे।
और पढ़ें:
अगली कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी एवं फीवा के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि इन आदेशों को लागू किए जाने में काफी लंबा समय लग रहा था। इसके बाद हमने अपने कोषाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, संजय दुआ एवं तरुण खुराना को साथ लेकर यहां के लोकप्रिय स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता से संपर्क किया और उन्हें वास्तविक समस्या से अवगत कराते हुए इनका समाधान करवाने के लिए लिखित पत्र भी सौंपा। जिस पर उन्होंने मुख्यालय स्तर पर जहां एक ओर जीएमआईटी संजय शर्मा से संपर्क किया वहीं साथ-साथ मुख्य प्रशासक महोदय को भी इन सेवाओं को जल्दी ही लॉन्च किए जाने के लिए कहा। उसके बाद ही हरकत में आते हुए एचएसवीपी के प्लानिंग विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्य करते हुए चीफ टेक्निकल इनफॉरमेशन ऑफिसर अर्थात महाप्रबंधक आईटी सेल संजय शर्मा एवं श्री देवी प्रसून द्वारा लगातार निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए विभाग के सॉफ्टवेयर में नवीनतम परिवर्तन करके पी पी एम सिस्टम को इन सेवाओं के साथ जोड़कर अपडेट करते हुए आज मुख्य प्रशासक महोदय द्वारा आमजन की सुविधा के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
इससे प्लांट तर्कों और रियल स्टेट कारोबारी को अपने रुके हुए कार्यों को क्षेत्रीय स्तर पर करवाने में बहुत ही मदद और राहत मिलेगी इन सबके लिए मैं अपनी संस्था हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन एवं फरीदाबाद एस्टेट एजेंटस वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत-1987 की ओर से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार एवं मुख्य प्रशासक एचएसवीपी के साथ-साथ महाप्रबंधक आईटी सेल संजय शर्मा एवं उनके सहायक देवी प्रसून, प्रोग्रामर रामफल जिन्होंने इस कार्य को संपूर्ण करने में रात दिन लगातार संघर्ष किया और कार्य समय से हटकर भी कई-कई घंटे लगातार देर रात्रि में रुककर इस कार्य को अंजाम देकर हम सबको एक बड़ी राहत प्रदान की है। इन सब का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ।