उन्नत केसरी । हरियाणा
- केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र में किया गया फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन
- मिस्टर यूनिवर्स नांदल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
सोनीपत, 28 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के ग्रुप केन्द्र में फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 (Fit India Run 3.0) का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के सुप्रसिद्घ बॉडी बिल्डर एवं मिस्टर यूनिवर्स प्रवीन नांदल (Body Builder Mister Universe Praveen Nandal) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रतिभागियों का उत्साह भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि शरीर फिटनेस देश के हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर हम फिट होंगे तो हम हर कार्य को बहुत ही आसानी से पूरा कर पाएंगे।
मिस्टर यूनिवर्स नांदल ने कहा कि शरीर का फिट रखने के लिए हर युवा को सुबह व्यायाम व योग करने चाहिए ताकि हमारा शरीर रोगों से मुक्त रह सके। अगर देश का हर व्यक्ति फिट होगा तभी हमारा देश आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर आगे बढ़ पाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे सभी जवान फिट रहने के लिए अपना एक एक्शन प्लान बनाएं। उन्होंने उपस्थित जवानों को व्यायाम करते समय चोट से बचने के उपाय भी बताए।
ग्रुप केन्द्र के उप-महानिरीक्षक कोमल सिंह ने कहा कि जवान देश की सीमा पर दिन-रात देश की रक्षा करता रहता है। इस दौरान उसके एक्टिव रहने का यही कारण है कि वह प्रतिदिन व्यायाम करता है और अपने शरीर को फिट रखता है। उन्होंने कहा कि जब हम मेहनत करेंगे तभी अपने जीवन में सफलता के रास्ते में आगे बढ़ सकेंगे।
फिट इंडिया फ्रीडम रन में गु्रप केन्द्र की 220 बटालियन के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों तथा खिलाडियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और दूसरे लोगों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित किया।