आदेश अस्पताल में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा व सर्जरी कैंप 25 अप्रेल से 4 मई तक

आदेश अस्पताल में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा व सर्जरी कैंप 25 अप्रेल से 4 मई तक
  • कैंप में मुफ्त किये जाएंगी आंख, नाक, कान व गले की सर्जरी
  • जनकल्याण की भावना से आदेश अस्पताल में लगाए जाते है चिकित्सा शिविर

कुरुक्षेत्र आदेश : सुपर स्पेशलिटी आदेश अस्पताल की ओर से दस दिवसीय विशाल नि:शुल्क चिकित्सा व सर्जरी कैंप का आयोजन 25 अप्रेल से 4 मई तक अस्पताल परिसर में किया जा रहा है। यह जानकारी अस्पताल के प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने दी। हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस नि:शुल्क चिकित्सा व सर्जरी शिविर में जनरल सर्जरी, हड्डी रोगों की सर्जरी, गायानोाकॉलोजी सर्जरी और डिलिवरी भी नि:शुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंख, नाक, व गले की सर्जरी भी मुफ्त होगी। उन्होंने बताया कि जनरल वार्ड के लिए भी उपचार शुल्क नहीं होगा। अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए बुनियादी रक्त जांच भी नि:शुल्क होगी। इसके अलावा, सीबी, ब्लड शुगर जांच, सीरमइलेट्रोलाइटस, ईसीजी, किडनी के टेस्ट, पेशाब की जांच भी नि:शुल्क होगी। वहीं रेडियोलॉजिकल जांच पर 50 प्रतिशत और अन्य सभी लैब टेस्ट पर दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल शहर के साथ-साथ कस्बे व गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहते हैं इसी सोच के साथ इस विशाल नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर का लाभ लेना चाहिए।