वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
- डा. आशीष अनेजा जनकल्याण की भावना से करते है जरूरतमंद रोगियों का रोगों से निवारण
उन्नत केसरी
कुरुक्षेत्र, 6 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (KUK Kurukshetra University) के हेल्थ सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटर, गैपियो सदस्य, आरएसएसडीआई मेंबर एवं मेडिकल ऑफिसर, डॉ. आशीष अनेजा (Medical Officer Dr Ashish Aneja) को विभिन्न स्वास्थ्य निशुल्क कैंप लगाने तथा सामाजिक कार्यों में अहम योगदान के लिए कृष्ण सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, न्यू दिल्ली द्वारा प्राइड ऑफ़ नेशन अवार्ड 2023 (Pride of Nation Award 2023) से सम्मानित किया गया।
ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
गौरतलब है कि डॉ. अनेजा (KUK Medical Officer Dr Ashish Aneja) ने शहर व आसपास के गांव में समय-समय पर निःशुल्क अनेकों मेडिकल कैम्प का आयोजन करने, कई संस्थाओं को फ्री मेडिकल सेवाएं, रेड क्रॉस सोसायटी और पैनोरमा साइंस सेंटर में संचारी और गैर संचारी रोग पर व्याख्यान, कैंसर दिवस (Cancer Day), विश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day), वर्ल्ड हार्ट डे व बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने एवं कैंप के दौरान मरीजों को मुफ्त में दवाइयों का वितरण करने तथा इसके अलावा कोविड जैसे मुश्किल समय में भी मरीजों व निरन्तर जरूरतमंदों की सहायता करके मानवता के कल्याण कार्यों में विशिष्ट योगदान दिया है जिसके लिए पहले भी डॉक्टर अनेजा को राष्ट्रीय सेवा सम्मान अवार्ड, हिंद आईकॉनिक अवार्ड, आईकॉनिक पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया अवार्ड जैसे अवार्ड से सम्मानित कि जा चुका है।
उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें
इस अवसर पर डॉ. आशीष अनेजा (Dr Ashish Aneja) ने कार्यक्रम संयोजक राजेश चौहान, के. नीलिमा डीन भारती विद्यापीठ इंस्टीट्यूट, श्री भीकाराम एडीएम वेस्ट, एसएचओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर संदीप पंवार साइबर क्राइम सोसायटी तथा वहां उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।