कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा को षड्दर्शन साधु समाज ने किया सम्मानित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा को षड्दर्शन साधु समाज ने किया सम्मानित

उन्नत केसरी । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 9 जून: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर व गैपियो सदस्य, आरएसएसडीआई मेंबर डॉ. आशीष अनेजा को उनके द्वारा किए गए समाज सुधार कार्यों को देखते हुए षड्दर्शन साधु समाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने बुड्ढानीलकंठ भगवान विष्णु की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मानित।

डॉ. अनेजा द्वारा समाज सुधारक रूप में एक मुहिम चलाई हुई है, जिसके अंतर्गत वह समय-समय पर निःशुल्क कैंप सेवाएं देते रहते हैं व अभी तक अनगिनत स्वास्थ्य कैंप लगा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। समय-समय पर मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित करते रहते हैं। कैंप के दौरान कई ऐसे टेस्ट जिनकी लैब में बहुत ज्यादा कीमत होती है। वह अपने कैंप में निःशुल्क वह टेस्ट करा कर मरीजों को राहत प्रदान करते हैं। समाजसेवी भाव को देखते हुए समय-समय पर उन्हें अनेक बार अनेक संस्थाओं के द्वारा जैसे – आईकॉनिक पर्सनैलिटी अवार्ड एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

डॉ. अनेजा हमेशा यह ध्यान रखते हैं कि किसी भी जरूरतमंद को इलाज के अभाव में परेशानी का सामना न करना पड़े इसीलिए बिना किसी झिझक के लोग उनके पास अपना इलाज कराने आते हैं। इसके अलावा डायबिटीज के इलाज करने के लिए वह अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।