उन्नत केसरी न्यूज़ । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र : जिला कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सिलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके 2548 वाहनों की जांच करके 238 वाहनों के चालान किये । पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार सिलिंग प्लान के तहत नाकाबन्दी के आदेश पारित किये गये थे । पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरूक्षेत्र द्वारा सिलिंग प्लान के तहत 55 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, डॉ० अंशु सिंगला ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र में गीता द्वार पीपली से लेकर थर्ड गेट, मोहन नगर चौंक, नया बस अडडा, लक्की स्वीट हाउस, अंबेडकर चौंक, मीरी-पीरी चौंक, उमरी चौंक, आयुर्वेदिक कॉलेज, देवी लाल चौंक, पेहवा चौंक पेहवा, झांसा, बाबैन, लाडवा, शाहबाद आदि मिला कर कुल 55 स्थानों पर नाके लगाये गये व 758 पुलिसकर्मियों को नाका डयूटी व 65 पुलिसकर्मियों को पैदल गस्त, व करीब 36 चैकिंग पार्टियों को लगाया गया था। जिन वाहनों को चैक किया गया उनमें टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन व भारी वाहनों को जांच करने बाद 238 वाहनों के चालान किये गये।
इसके अतिरिक्त 220 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया और 45 ऐसे व्यक्तियों को चैक किया जो अन्य राज्यों से आये हुए पाए गये। जिनके निवास स्थानों की तस्दीक करने के लिए सम्बन्धित थानों में पत्राचार हेतु उनके पर्चे अजनबी काटे गये।
जिला कुरूक्षेत्र के सभी उप पुलिस अधीक्षक व सभी प्रबंधक थाना द्वारा अपने-अपने ईलाकों में गश्त व नाका डयूटी चैक की गई।