कुवि के एसएमओ डॉ. आशीष अनेजा को मिलेगा बेस्ट डॉक्टर अवार्ड

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से दिल्ली में होगा सम्मान समारोह।

कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर के प्रशासक एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा को स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए गए प्रशंसनीय योगदान को देखते हुए डॉ. अनेजा को बेस्ट डॉक्टर इन कम्युनिटी सर्विस एंड डायबिटीज अवेयरनेस के अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। यह सम्मान उन्हें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाना सुनिश्चित हुआ है। अवार्ड कार्यक्रम जुलाई के दूसरे सप्ताह में देश की राजधानी दिल्ली में होगा। इस अवार्ड को लेकर कुलपति डॉ. सोमनाथ सचदेवा ने उनको बधाई दी।

गौरतलब है कि डॉ. आशीष अनेजा पिछले करीब आठ वर्षों से हेल्थ सेंटर, सेक्टर्स, कॉलोनी, कस्बों, डेरों, गांवों तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों के लिए लगभग 500 से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगा चुके हैं। शिविरों में ओपीडी के साथ मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी बांटी गई। खास बात ये रही कि इस दौरान स्पेशलिस्ट को बुलाकर कई तरह के महंगे टेस्ट भी बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। इनमें एचबी, शुगर, बीएमडी, ईसीजी, स्पाइरोमेट्री, न्यूरोपैथी तथा कैंसर इत्यादि महंगी दरों पर होने वाले टेस्ट शामिल रहे, जिसमें आमजन की लाखों रुपए की बचत हुई। इस उपलब्धि के लिए कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. रीटा, प्रो. अनिता दुआ, प्रो. हरदीप जोशी ने भी उनको शुभकामनाएं दी।
डॉ. अनेजा की उपलब्धियां।

डॉ. अनेजा रिसर्च सोसाइटी ऑफ स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया से बेस्ट डॉक्टर इन डायबिटीज केयर अवॉर्ड, गैपियो लीडरशिप अवार्ड, उन्नत भारत सर्वश्री हेल्थ रतन अवॉर्ड तथा आइकॉनिक पर्सनालिटी से भी पुरस्कृत किया जा चुका है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र के डीसी एवं सीजेएम की ओर से भारत सरकार का पुरस्कार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया गया। वहीं फेम फाइंडर्स द्वारा 2022 में भारत के शीर्ष 20 स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञों में भी चुने गए। डॉ. आशीष अनेजा अनुसंधान कार्य से भी जुड़े हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में पत्र प्रकाशित हुए और माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में पुस्तकें भी लिखी हैं।