वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
बाबैन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व सांसद का जोरदार स्वागत।
अपने आप को नवीन जिन्दल व पवन सैनी मान कर वोट के लिए की अपील।
बाबैन, 3 मई : पूर्व सांसद और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी
नवीन जिन्दल ने शुक्रवार को बाबैन- लाडवा क्षेत्र के दर्जनों गावों का
तूफानी दौरा कर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की कि वे क्षेत्रवासियों के साथ
मिल-जुलकर कुरुक्षेत्र को देश का नं-1 संसदीय क्षेत्र बनाएंगे।
गांव कोल्हापुर, रामगढ़, बोहली ,मथाना क्षेत्र में उन्होंने आह्वान किया
कि मोदी जी के विकसित भारत के सपने पूरे करने के लिए लोग 25 मई को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी को विजयी
बनाएं।
भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के उत्साह से गदगद नवीन जिन्दल ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग सुखी, स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध हों व बेरोजगारी न हो, यही उनका लक्ष्य है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र भारतवर्ष का नंबर-1
क्षेत्र बने और इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले, ये उनका सपना है।
पूर्व सांसद नवीन जिन्दल ने गांव खैरी में कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि उनकी पार्टी का संकल्प पत्र विकसित भारत की तरफ महत्वपूर्ण कदम है,
जिसमें नारी शक्ति, युवा शक्ति, पिछड़े, गरीबों, किसानों, मजदूरों,
कर्मचारियों और समाज के सभी समुदाय के हितों का ध्यान इस संकल्प-पत्र में रखा गया है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प-पत्र
के माध्यम से प्रत्येक जन कल्याण की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नवीन जिंदल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ और कश्मीर में धारा -370 हटी है। मोदी का सपना विकसित भारत है और आज भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी से मोदी जी के उस सपने को पूरा करने में लगा है। नवीन जिंदल ने कहा कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, जिसके बाद वे मुख्यमंत्री नायब सैनी और मनोहर लाल के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र में विकास को एक नया आयाम देंगे। पूर्व विधायक पवन सैनी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 25 मई को कमल के फूल पर बटन दबाकर नवीन जिन्दल को रिकॉर्ड मतों से जिताएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने आप को नवीन जिंदल व पवन सैनी माने और अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर जीत सुनिश्चत करे। इस मौके पर पूर्व विधायक पवन सैनी, समाजसेवी अमित सैनी पौंकी, डा. गणेश दत्त शर्मा, धुम्मन किरमच, गुरदयाल कड़ामी, संजीव मथाना,सतबीर मंगौली, राय सिंह घिसरपड़ी, गुरनाम मगौली, राहुल सैनी खेड़ी, पूर्व सरपंच सूर्या सैनी, सुरेश खैरी, देवेंद अटेहड़ी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।