नूंह/तावड़ू (सुनील कुमार जांगडा), 2 जुलाई। तावडू उपमंडल के गांव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान में हुआ मासिक हवन का आयोजन।
इस अवसर पर रिठाला विधानसभा के विधायक महेन्द्र गोयल, विपुल ग्रुप ऑफ कम्पनी के चेयरमैन आर्य रविदेव गुप्त, अध्यक्ष के रूप में हरियाणा लोकतंत्र सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व विवेकानन्द ग्लोबल स्कूल गुरुग्राम के चेयरमैन महावीर भारद्वाज, प्रसिद्ध समाजसेवी राजकुमार गुप्ता किठानिया, अखिल भारतीय सनातन परिषद् के राष्ट्रीय सचिव पवन कुमार गुप्ता, अखिल भारतीय सनातन परिषद् के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शैलेष कुमार शर्मा, कामधेनु संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता, हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक यशपाल सिंघल, एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी सहित अन्य गणमान्य मौज़ूद रहे।
सर्वप्रथम आर्य रवि देव गुप्त ने हवन का शुभारम्भ किया । हवन प्रथा के अनुसार जून-जुलाई मास में प्रमुख रूप से महावीर गोयल, प्रियंका जैन, डी.पी. गोयल, वरुण सिंघल, कृष्ण मित्तल के जन्मदिवस, मंजू-दुर्गादत्त, प्रियंका-संजय जैन, सुरेन्द्री देवी-हरपाल सिंह की वैवाहिक वर्षगाँठ, द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा व फरटिया भीमा के प्रथम सरपंच भगवानाराम श्योराण, श्रीमती शशिबाला जैन की पुण्यतिथि एवं आपातकाल के समय जो लोग जेल में रहे उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई।
संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में विधायक महेन्द्र गोयल का स्वागत डॉ. एस.पी.गुप्ता तथा उषा गर्ग ने, आर्य रविदेव गुप्त का स्वागत शशि गुप्ता तथा दिनेश गुप्ता ने, महावीर भारद्वाज का स्वागत आचार्य मनीष शर्मा तथा दीपक जैन माधेपुरिया ने, पवन कुमार गुप्ता का स्वागत विशाल गर्ग तथा राकेश मल्होत्रा ने, राजकुमार गुप्ता किठानिया का स्वागत अनुपम गुप्ता तथा पवन जैन ने, शैलेष शर्मा का स्वागत प्रमोद गर्ग तथा सुनील जांगडा ने, यशपाल सिंघल का स्वागत सचिन देओल तथा अंकित जैन ने, योगेश चन्द्र मोदी का स्वागत रुचिर गुप्ता तथा गौरीश ने पुष्प माला, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए गोधाम के कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया एवं कामधेनु संस्थान के अन्तर्गत कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान(के.ए.डब्ल्यू.एस) के विषय में तथा उसमें संचालित कार्यों के बारे में सभी अतिथियों को विस्तार से बताया । उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों एवं साथियों को कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान में आमन्त्रित करके उनके स्वास्थ्यलाभ में मदद करें। अखिल भारतीय सनातन परिषद् के राष्ट्रीय सचिव पवन कुमार गुप्ता ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोग आज-कल घरों मे कुत्ते पालना पसंद करते हैं लेकिन गाय को रोटी देना नहीं। ऐसे में हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को सुसंस्कार दें तथा डॉ. गुप्ता द्वारा निर्मित इस कामधेनु गोधाम का तथा ऐसी ही अनेक संस्थाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा यथाशक्ति सहयोग करें जिससे भारत का भविष्य संस्कारवान बने । इस प्रकार का अनूठा संस्थान इस क्षेत्र में बनाने के लिए मैं डॉ. एस.पी गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी शशि गुप्ता का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने कहा कि डॉ. एस.पी गुप्ता की मिसाल शायद ही मिलेगी जिन्होंने आई.ए.एस सेवा से रिटायरमेंट के बाद अपना सारा समय तथा मुझे तो यह भी पता चला कि अपनी देह-दान के अतिरिक्त अपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति तक गौशाला के नाम कर दी है । ये आपातकाल के समय जेल में लम्बे समय तक रहे तथा अब गोसेवा में कार्यरत हैं । ऐसी परिकल्पना मेवात जैसे पिछड़े जिले में बनाकर इन्होंने प्रशंसनीय कार्य किया है । मैं सभी से अनुरोध करूँगा कि गोसेवा एवं स्वास्थ्यलाभ के लिए यहाँ अवश्य आकर रहें तथा संस्थान के लिए जिससे जितना हो सके उतना अधिक से अधिक सहयोग करें।
विपुल ग्रुप ऑफ कम्पनी के चेयरमैन आर्य रविदेव गुप्त ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति ने हमें पञ्चमहाभूतों से बनाया तथा अपने निमित्त कार्य पूर्ण करके यह देह पुनः पञ्चमहाभूतों में विलीन हो जाती है । उन्होंने कहा कि वैलनेस सेंटर खोलकर कामधेनु संस्थान ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस परिसर का अवलोकन करते हुए मैंने पाया कि चाहे गौ रक्षा से लेकर गोसंवर्धन या फिर गोबर-गोमूत्र से भिन्न उत्पादों जैसे गो अर्क, नेज़ल ड्रॉप, धूप, संजीवनी रस आदि का निर्माण करना हो ,चाहे भिन्न-भिन्न प्रकार की जैविक खाद का निर्माण करना हो,जैविक खेती करनी हो,चाहे ग्रामीण महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई की शिक्षा देनी हो तथा अब इस आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान का निर्माण, इस संस्थान ने डॉ. एस.पी गुप्ता तथा शशि गुप्ता के मार्गदर्शन में इन सब कार्यों को इतनी सहजता से कर दिखाया है जैसे कि यह कोई स्वप्न हो । यह अपने आप में ऐसा एक अनूठा संस्थान है जो हरियाणा,विशेष रूप से मेवात क्षेत्र के संवर्धन में नींव का पत्थर साबित होगा।उसके बाद बाल प्रस्तुति में रिशान गुप्ता ने गौ माता पर कविता सुनाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
विधायक महेन्द्र गोयल ने डॉ. एस.पी. गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि इस गोधाम को जहाँ कहीं भी मेरी जरूरत होगी, वहाँ पर मैं डॉ. गुप्ता के छोटे भाई के रूप मैं खड़ा रहकर तन-मन-धन से यथासामर्थ्य सेवाएँ दूँगा।
कार्यक्रम में श्री शिवशक्ति बाबा कालिदास धाम आश्रम साँपला से श्री श्री 1008 बाबा कालिदास कृष्णानन्द परमहंस जी महाराज ने वीडियो के माध्यम से डॉ. गुप्ता को हधाई दी तथा सभी से इस धर्म कार्य में सहयोग करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर आशा मिश्रा विष्णु भगवान, कैलाश एसडीओ, पायल गर्ग, अनुपम गुप्ता, महेंद्र मित्तल,प्रवीण गर्ग, पायल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, जय पारिक, अनिल गोयल, जय सांगवान, यशविन्द्र, विपिन मित्र गुप्ता, सीमा सिंघल, ईश्वर सैनी, आशीष कुमार, कृष्णा गर्ग, महावीर सिंह, प्रमोद गर्ग नरवाना, दिनेश अग्रवाल, संजय बंसल, तावडू से पवन गुप्ता, तेजपाल तंवर, शुभम सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।