मार्किट कमेटी लाड़वा मे नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत : डॉ. गणेश दत्त

लाड़वा, 4 अक्टूबर
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

विनोद यादव: आज लाड़वा मार्केट कमेटी के चेयरमैन डॉ. गणेश दत्त आज अनाज मण्डी मे धान की खरीद व उठान के निरीक्षण को लेकर मण्डी पहुंचे। जहां मण्डी प्रधान राजीव आर्य ने अपनी टीम के साथ चेयरमैन का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

वहीं अनाज मंडी सचिव संत कुमार ने भी चेयरमैन का पहली बार मंडी मे पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। मार्केट कमेटी चेयरमैन वाइस चेयरमैन सुरेंद्र सिंघला के साथ मंडी पहुंचे। कमेटी सचिव संत कुमार ने बताया कि गत वर्ष 2024 मे 1,20,422 एम.टी. पी.आर. धान की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा मंडी लाडवा से की गई थी। खरीफ सीजन 2025 के अंतर्गत 4 अक्टूबर से अभी तक 421480 क्विंटल मंडी लाडवा मे पी.आर. धान की आवक दर्ज हो चुकी है जिसमे से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 367000 क्विंटल खरीदी जा चुकी है। इस खरीद मे से 55 प्रतिशत धान का उठान भी हो चुका है।

मंडी मे किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा दी गई है। मार्किट कमेटी लाडवा द्वारा मंडी मूलभूत सुविधा प्रदान की गई है। सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ई-खरीद मोबाइल एप जारी किया गया है जिससे किसान घर बैठे ही अपनी पी.आर. धान का गेट पास स्वयं बना सकते हैं। यह सुविधा किसानों को मंडी गेट पर लाइन मे लगने से बचाने हेतु तथा खरीद सीजन को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रदान की गई है।

चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों व श्रमिकों के लिए अटल श्रमिक किसान कैंटीन का संचालन भी मंडी लाडवा मे किया जा रहा है जिसमें किसानों व श्रमिकों को मात्र 10/- रुपये मे दोपहर का भोजन करने की सुविधा दी हुई है। सरकार किसानों की पी. आर. धान फसल का एक-एक दाना खरीद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उनके साथ मण्डल अध्यक्ष शिव गुप्ता, मण्डी सचिव संत कुमार के साथ आढ़ती एसोसिएसन के सदस्य व किसान उपस्थित रहे।