जयराम कन्या महाविद्यालय में चल रहे एन.एस.एस. शिविर का हुआ समापन

जयराम कन्या महाविद्यालय में चल रहे एन.एस.एस. शिविर का हुआ समापन
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
  • एन.एस.एस. शिविर में छात्राओं के कार्यों की हुई सराहना

उन्नत केसरी

कुरुक्षेत्र, 24 जनवरी: देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल में कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में चल रहे एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डा. आनंद कुमार कार्यकारी अधिकारी एन.एस.एस. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंचे।



मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डा. ममता वालिया ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्राओं ने राजस्थानी, हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर डा. आनंद ने कहा कि ग्रामीण आंचल लोहार माजरा में स्थित इस महाविद्यालय की छात्राओं ने गांव कमोदा में साफ सफाई का जो बीड़ा उठाया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।

उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज

इन छात्राओं ने गांव में घर घर जाकर रैली के द्वारा व ग्रामीणों को आपसी बातचीत के माध्यम से जागरूक किया है। विशेष रूप से काम्यकेश्वर तीर्थ मंदिर के सरोवर की सफाई का जो पुनीत कार्य किया है जो अत्यंत काबिले तारीफ है। एन.एस.एस. की छात्राओं ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी में जो अपने हुनर का प्रदर्शन किया है वह भी सराहनीय है। उन्होंने प्राचार्या, कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी।