राज्य के विभिन्न जिलों से सरकारी पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने 45 दिनों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग उपरांत तैयार किए प्रोजेक्ट प्रदर्शित

राज्य के विभिन्न जिलों से सरकारी पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने 45 दिनों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग उपरांत तैयार किए प्रोजेक्ट प्रदर्शित

हरियाणा – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • सेठ हरिबक्श लोहिया जयराम महिला पॉलिटेक्निक में इंजीनियर डे मनाया गया

कुरुक्षेत्र, 15 सितम्बर: देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए गतिमान सेठ हरिबक्श लोहिया जयराम महिला पॉलिटेक्निक में वीरवार को इंजीनियर डे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी जय भगवान सिंगला तथा राजकीय पॉलिटेक्निक उमरी की एच.ओ.डी. अर्चना शर्मा पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर हुई। कार्यक्रम में राज्य के कई जिलों की सरकारी पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं ने पिछले 45 दिनों से चल रही इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग में तैयार किए प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने सभी प्रोजेक्ट्स को देखा तथा सभी विद्यार्थियों के कार्य को सराहा। मुख्य अतिथि जय भगवान सिंगला ने कहा कि आज के प्रोजेक्ट्स देखकर यही लगता है कि भारत का भविष्य बहुत उज्जवल है। यहां कुशल इंजीनियर बन रहे हैं। अर्चना शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में 50 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ट्रेनिंग के प्रशिक्षक अश्विनी धीमान को भी उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता संस्थान की छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की और उनका मनोबल बढ़ाया। प्राचार्या मनप्रीत कौर ने छात्राओं को भविष्य में अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सभी श्री जयराम संस्थान के अंतर्गत स्कूल एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, डा. प्रतिभा श्योकंद, अंजू अग्रवाल इत्यादि भी शामिल हुई। पॉलिटेक्निक के स्टाफ में मोनिका, रजनी, सुखबीर, मीना व अनु भी मौजूद रही।