आरएमपी एसोसिएशन ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील, उप सिविल सर्जन डा. संदीप अग्रवाल ने किया शुभरंभ

आरएमपी एसोसिएशन ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील, उप सिविल सर्जन डा. संदीप अग्रवाल ने किया शुभरंभ

उन्नत केसरी । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र: आरएमपी एसोसिएशन ने गुरुद्वारा दसवीं पातशाही के समीप ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई। इसका शुभारंभ उप सिविल सर्जन डॉ. संदीप अग्रवाल ने रिबन काटकर किया। डा. संदीप अग्रवाल ने आरएमपी एसोसिएशन के सभी सदस्यों को टीबी रोग के लक्षण पाए जाने पर जांच करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि टीबी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। यदि किसी को बीमारी से जुड़ी किसी प्रकार की संभावना दिखाई दे तो बलगम की जांच जरूर कराएं। क्षय रोग के लिए सभी जांच व उपचार मुफ्त है। ऐसे में लोग अपने आसपास लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करें। इससे पहले डा. संदीप अग्रवाल का छबील में पहुंचने पर आरएमपी एसोसिएशन के प्रधान डा. जसवंत सिंह ने स्वागत किया।

डा. जसवंत सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में जल सेवा मानव जीवन की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि गर्मी के दिनों में पानी के आभाव में न जाने कितनी जाने चली जाती है, यदि प्यासे को पानी मिल जाए तो वह उसके लिए जीवन दान है। इसलिए गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाने की सेवा करनी चाहिए, ताकि दूसरों का जीवन बचा सकें। उन्होंने कहा कि मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की सेवा करना चाहिए। इस अवसर पर धर्मवीर राई, महेंद्र मथाना, डॉ. सत्यनारायण, डॉ. पवन खैरा, डॉ. नैब सिंह राठी, डॉ. हरबंस सिंह चट्ठा, डा. जगदीश कश्यप, संजीव मथाना व डा. सुनील वधवा मौजूद रहे।