पिहोवा के श्री दक्षिण काली पीट परिसर शनि मन्दिर में शनि जयंती पर महायज्ञ का आयोजन

उन्नत केसरी । वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

  • ॐ शं शनैश्चराय नमः श्री शनि जयंती महोत्सव

पिहोवा: पिहोवा के श्री दक्षिण काली पीठ परिसर में स्थापित शनि मन्दिर में शनि जयंती के पावन पर्व पर मन्दिर के महंत बंशी पुरी जी महाराज के सानिध्य में जनकल्याण के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है मन्दिर के व्यवस्थापक स्वामी खड़वांग पुरी ने बताया की 28 मई से 30 मई तक यज्ञ अनुष्ठान रहेगा।
यज्ञस्थली श्री दक्षिणा काली पीठ मॉडल टाउन पिहोवा।

कार्यक्रम इस प्रकार है

प्रतिदिन होने वाले महायज्ञ में प्रातः 9 बजे श्री शनि पिंडी का पूजन महाभिषेक एवं शाम को 4 से 6 बजे तक यज्ञ होगा । तदुपरान्त महाआरती सम्पन्न होगी।महायज्ञ की पूर्णाहुति 30 मई शनि जयंती को 11 बजे दी जाएगी।
स्वामी जी ने बताया की सभी श्रद्धालु महायज्ञ में प्रतिभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। अन्य जानकारी के लिए स्वामी खट्वांग पुरी दूरभाष 9729738711 पर संपर्क किया जा सकता है।