वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
छाया – उमेश गर्ग
- रूद्रा दुःखभंजन विकास समिति के सदस्यों और कॉलोनीवासियों ने किया श्याम पूजन
कुरूक्षेत्र, 20 मार्च :- श्री खाटू श्याम चैरिटेबल सोसायटी, कुरूक्षेत्र द्वारा दुःखभंजन कॉलोनी में श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया गया। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष कॉलोनीवासियों के सहयोग से किया जाता है। सोसायटी के प्रधान मनोज कंसल ने बताया कि इस संकीर्तन में आयोजक रूद्रा दुःखभंजन विकास समिति के सदस्यों एवं सभी कॉलोनीवासियों ने श्री श्याम पूजन में हिस्सा लिया। संकीर्तन से पूर्व सभी सदस्यों ने श्री श्याम जी का श्रृंगार किया। उन्होंने बताया कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य खाटू धाम (राजस्थान) में कुरूक्षेत्र धाम की भव्य धर्मशाला बनाना है जिसके लिए खाटू धाम में भूमि ले ली गई है और निर्माण कार्य चल रहा है। श्याम संकीर्तन में शाहाबाद के गायक श्रवण राज ने कई मधुर भजन सुनाए जिसमें सांवरा जब मेरे साथ है, हमें डरने की क्या बात है…, दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार और हारे का सहारा है मेरा श्याम धनी…..काफी सराहे गए। कई भक्तों की फ़रमाइश पर राधा कृष्ण के भजन भी सुनाए गए। कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई और आरती के पश्चात श्याम जी का श्रृंगार व प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। कालोनीवासियों के सहयोग द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में सभी भक्तों ने भोजन ग्रहण किया।