वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
- राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर कुलपति डॉ. राज नेहरू ने की कौशल के विविध आयामों पर चर्चा
- राज्यपाल को दिया विश्वविद्यालय परिसर आने का निमंत्रण
उन्नत केसरी
पलवल: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने शुक्रवार को कुलाधिपति एवं हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और कौशल के महा अभियान के विविध आयामों पर उनके साथ विचार विमर्श किया।
इस दौरान कुलपति डॉ. राज नेहरू ने उनके समक्ष वर्ष भर के लक्ष्यों एवं क्रियाकलापों का विवरण भी प्रस्तुत किया। विकसित भारत की अवधारणा पर भविष्य के रोड मैप पर भी कुलपति डॉ. राज नेहरू ने चर्चा की और राज्यपाल का मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय विकसित भारत के उद्देश्यों पर केंद्रित करते हुए कौशल को और अधिक व्यापक बनाने की दिशा में कार्य करेगा। कौशल ही विकसित भारत अभियान को गति प्रदान करेगा।
उन्नत केसरी से जुड़ें; फॉलो करें हमारा फेसबुक पेज
महामहिम राज्यपाल ने भी कौशल को विकसित भारत के लक्ष्य को अर्जित करने की दिशा में सशक्त माध्यम बताया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने इन्हीं लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए इस बार अपने कैलेंडर का थीम भी विकसित भारत, अमृत काल और भगवान राम चंद्र के आदर्शों पर केंद्रित किया है।
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि महामहिम राज्यपाल ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कैलेंडर के थीम की सराहना की है। उन्होंने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में कुलाधिपति के रूप में उनकी विशिष्ट अनुकंपा के लिए भी आभार ज्ञापित किया और उन्हें विश्वविद्यालय परिसर आने का निमंत्रण भी दिया।
और पढ़ें:
- योग एवं मानव सेवा संस्थान ने सर्वोदय कन्या विद्यालय पीरागढ़ी में 150 छात्राओं को जर्सी की वितरित
- अम्बेडकर चौक पर रक्तदान शिविर आयोजित, 29 युवाओं ने किया रक्तदान
- जयपुर में एआईएसी सीजन-2 का शुभारंभ, योग बना ज्योतिष और वास्तु का आधार
- Amrita Tanganiya ने बिज़नेस की दुनिया में रचा नया अध्याय
- Delhi Teachers Protest: प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच ने कठिन समय में दिखाई अभूतपूर्व एकजुटता
