उन्नत केसरी
सोनीपत, 22 मार्च। नगराधीश डॉ अनमोल (Sonipat Mayor Dr. Anmol) ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में बैंकों की अहम भूमिका है। इसलिए बैंक प्रतिनिधि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए रूची लेकर कार्य करे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढि़लाई एवं कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगाी। नगराधीश स्थानीय लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में डीएलआरसी (DLRC) की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें
डॉ अनमोल (Dr. Anmol) ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए या किसी अन्य कार्य के लिए आता है तो उसके साथ विन्रमता पूर्वक व्यवहार करते हुए उसके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करे। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं को लागू करने का औचित्य तभी सार्थक हो पांएगा, जब योजनाओं के पात्र व्यक्ति इनका भरपूर लाभ उठाएगें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बैंक प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि वे सरकारी योजनाओं को आवश्यक जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि योजना की गंभीरता के बारे में मालूम हो सके।
नगराधीश (Sonipat Mayor) ने भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं बागवानी, कृषि, मछली पालन, पशु पालन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, शिक्षा लोन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, डिजीटल ट्रांजक्शन, किसान पशु क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा है कि वे बैंक शाखाओं को यह भी निर्देश दिए कि वे स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के बैंक खाते खोलना सुनिश्चित करें और प्राथमिक आधार पर समूह की महिलाओं को ऋण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे आमजन मानस को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए देरी न करें और निर्धारित मापदंडों अनुसार योग्य पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
नगराधीश ने बैठक में गत वर्ष के दौरान बैंकों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर की गई प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों ने सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए काफी अच्छा कार्य किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिन बैंकों द्वारा इस क्षेत्र में कम प्रगति की है वे भी भविष्य में अच्छा काम करेंगे। एल.डी.एम. तुलाराम ने नगराधीश को बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जिला के्रडिट योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, स्टैंडअप ऋण योजना का लाभ आम जन तक पहुंचाने में बैंकों द्वारा काफी रूची लेकर कार्य किया गया है।
बैठक में एलडीओ आरबीआई शालीनी जैन, डीडीएम सोनीपत कुशलदीप, डीएफएम डीआरडीए सोनीपत विनोद, संयुक्त निदेशक डीआईसी सोनीपत कपिल मित्तल, कृषि विभाग से विरेन्द्र नांदल, संयोजक/निदेशक पीएनबी रेस्ती सोनीपत विजय पाल गिरधर समेत बैंकों के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।