उन्नत केसरी
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 5 अप्रैल: देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं (Shri Jayram Sansthan) के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान का 6 अप्रैल को कुरुक्षेत्र स्थित श्री जयराम विद्यापीठ सहित सभी जयराम संस्थाओं में श्री हनुमान जयंती (Shri Hanuman Jayanti 2023) के अवसर पर विशेष पूजन होगा।
कुरुक्षेत्र में जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती के अवसर पर विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की कामना से जयराम संस्थाओं में पूजन के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
श्री हनुमान जयंती (Shri Hanuman Jayanti) के कार्यक्रम को लेकर श्री जयराम संस्थाओं में भव्य तैयारी की गई हैं। सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी (Paramadhyaksh Brahmaswarup Brahmachari) के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जयराम विद्यापीठ में श्री हनुमान जयंती पर मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य मंदिर में पूजन एवं अनुष्ठान होगा।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती का मुख्य कार्यक्रम परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के सानिध्य में श्री जयराम अन्नक्षेत्र ट्रस्ट ऋषिकेश में होगा।
उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें
अखण्ड रामायण पाठ बुधवार को प्रारम्भ हो चुका है। रामायण पाठ के 6 अप्रैल को समापन के साथ पूर्णाहुति होगी।
ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
साथ ही देव स्तुति एवं भजन संकीर्तन का कार्यक्रम भी होगा। इसी अवसर पर ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी द्वारा सवामणी भोग एवं आरती होगी। जिसमें देशभर से जयराम संस्थाओं से जुड़े यजमान तथा श्रद्धालु शामिल होंगे।