उन्नत केसरी
फरीदाबाद, 08 जुलाई (महक पवार)। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) में संपादक एवं पत्रकारों के 7000 सदस्यों की टीम में हरियाणा उदय के संपादक सुनील कुमार जांगड़ा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। इस संबंध में दैनिक समाचार पत्र भेदी नजर के संपादक एवं एसोसिएशन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने सुनील कुमार जांगड़ा को एसोसिएशन का सदस्य नियुक्त करते हुए उन्हें सदस्यता कार्ड सौंपा।
इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय के संपादक सुनील कुमार जांगड़ा से हम भलीभांति परिचित हैं वह बहुत ही कर्मठता ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक बल्कि चौथे स्तंभ की गरिमा को बरकरार रखते हुए तहे दिल से पत्रकारिता कर रहे हैं।
अगली कड़ी में उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया स्मॉल न्यूजपेपर एसोसिएशन द्वारा समाचार पत्रों और उनके अधिकारों के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया था, यह एसोसिएशन भारत की सबसे पुरानी न्यूजपेपर एसोसिएशन में से एक है लखनऊ शुरू की गई यह एसोसिएशन आज समस्त भारतवर्ष में अखबारों के हितों के लिए काम करती है।
उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें
इस एसोसिएशन का उद्देश्य है की छोटे अखबारों और पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए जुड़कर काम करना। सरकारी और गैरसरकारी ताकतों के द्वारा पत्रकारिता के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही एवं नीतियों का विरोध कर पत्रकार के हकों की रक्षा करना।
इस संस्था से जुड़े 7000 से अधिक पत्रकार बंधु आज समस्त भारतवर्ष में निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता को जीवित के लिए जी जान से लड़ रहे हैं।
इस अवसर पर सुनील कुमार जांगडा ने एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में सदस्यता ग्रहण करने तथा सेवा करने का अवसर मिला और कहा कि उनके मार्गदर्शन में पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता जगत में बहुत कुछ सीखने को मिला और भविष्य में भी आशा करता हूं उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा और कहा कि प्रदेशाध्यक्ष बहुत ही सरल स्वभाव के धनी है।
ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।