Site icon Unnat Kesri

संस्थान में केंद्रीय राज्य मन्त्री के वर्तमान सचिव ब्रह्म दत्त का 70वाँ जन्मदिवस मनाया

तावडू, 21 सितंबर
सुनील कुमार जांगड़ा

उन्नत केसरी

कामधेनु आरोग्य संस्थान में ब्रह्म दत्त, अतिरिक्त सचिव,भारत सरकार (सेवानिवृत्त) एवं वर्तमान सचिव, राज्य मन्त्री राव इन्द्रजीत सिंह का 70वाँ जन्मदिवस मनाया गया। इसका आयोजन ब्रहम दत्त के पुत्र विनीत गौड़, पुनीत गौड़ तथा उनके परिवार एवं कामधेनु आरोग्य संस्थान ने मिलकर किया । सर्वप्रथम अध्यक्षा शशि गुप्ता एवं डॉ.एस.पी.गुप्ता ने यज्ञ का संचालन किया।

तत्पश्चात् 70 दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को शुरू किया गया । इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ. गुप्ता ने दीर्घ आयु तथा स्वस्थ आयु की कामना करते हुए कहा कि जैसे ब्रह्म दत्त दूसरों की सेवा में तत्पर रहते हैं उसी प्रकार हमें भी उसे जीवन में अपना कर जीवन सार्थक करना चाहिए।

ब्रह्म दत्त के पौत्रों की ओर से दादाजी को समर्पित एक चलचित्र का प्रदर्शन किया गया । उनके पुत्रों ने संस्थान में पिताजी के नाम से एक फव्वारा भी समर्पित किया। जिसका लोकार्पण ब्रह्म दत्त तथा डॉ. गुप्ता ने सभी के साथ मिलकर किया । इस अवसर पर ब्रह्म दत्त के द्वारा आम का पौधा भी लगाया गया।

उसके बाद ब्रह्म दत्त तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों ने गोपूजा की और गोमाता को सवामणि अर्पित की।

Exit mobile version