परिवहन मंत्री ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 16 में से 10 शिकायतों को किया मौके पर समाधान

परिवहन मंत्री ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 16 में से 10 शिकायतों को किया मौके पर समाधान
  • पाश्र्वनाथ सिटी के वासियों की समस्या के समाधान के लिए कमेटी गठित करने के दिए निर्देश
  • असावरपुर के ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश
  • परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने एजेंडा के अतिरिक्त शिकायतों की भी गंभीरता से सुनवाई करते हुए दिए समाधान के निर्देश

उन्नत केसरी न्यूज़

सोनीपत, 04 मई। लघु सचिवालय में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने एजेंडा में शामिल 16 में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने शेष शिकायतों के निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आगामी बैठक के लिए लंबित रखा। साथ ही उन्होंने एजेंडा के अतिरिक्त समिति के सदस्यों व आम जनमानस के द्वारा दी गई शिकायतों की भी गंभीरता से सुनवाई करते हुए समाधान के निर्देश दिए।

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पाश्र्वनाथ सिटी के विरूद्घ रेजिडेंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन की ओर से मिली शिकायत पर कहा कि मूल सुविधाएं लोगों को मिलनी चाहिए। पाश्र्वनाथ सिटी के मालिकों का यह दायित्व बनता है। उन्होंने सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव जैन को निर्देश दिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र लोगों को बिजली-पानी की सुविधाएं मुहैया करवायें। इस मामले में उन्होंने उपायुक्त को एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए ताकि समयबद्घता के साथ समस्या का समाधान हो सके। पत्रकारों ने भी विशेष बातचीत के दौरान यह सवाल उठाया, जिस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इस दिशा में योजनाबद्घ तरीके से कदम आगे बढ़ाये जा रहे हैं। आम जनमानस के अधिकारियों व हितों का संरक्षण किया जाएगा।

शास्त्री कालोनी के दयानंद इत्यादि ने गली नंबर-2 में अवैध रूप से लगाये गये टावर की समस्या के समाधान की मांग की, जिसके लिए परिवहन मंत्री ने उपायुक्त को विशेष निर्देश दिए। उपायुक्त ने भरोसा दिया कि एक सप्ताह के भीतर संबंधित कंपनी को नोटिस देकर समाधान करवायेंगे। सेक्टर-15 फेज-3 के निवासियों जेबी शर्मा आदि की शिकायत पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्क निर्माण के लिए चारदिवारी का कार्य आगामी बैठक तक पूर्ण करवायें। अवैध कब्जे हटवाने के लिए भी उन्होंने विशेष निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर कोर्ट का स्टे है उसके लिए कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करनी होगी। भगत सिंह कालोनी के भूतपूर्व सैनिक सुखबीर हुड्डïा की पानी संबंधी शिकायत के संदर्भ में उन्हें जानकारी दी कि पानी की पूर्ति के लिए 15 एमएलडी का डब्ल्यूटीपी 15 जुलाई तक स्थापित होगा। तब तक संबंधित क्षेत्र में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

असावरपुर के सुनील कुमार नंबरदार व परमजीत इत्यादि ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों के विरूद्घ शिकायत देते हुए उन पर झूठी शिकायतें देने व पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत दी। परिवहन मंत्री ने इसकी सुनवाई करते हुए पूर्व बैठक में दिए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस संदर्भ में निर्देश दिए कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। परिवहन मंत्री ने कुंडली के रणधीर कौशिक की शिकायत पर भी अवैध कब्ज हटवाने के निर्देश देेते हुए गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। प्याऊ मनियारी कुंडली के खन्ना नाथ की शिकायत पर परिवहन मंत्री ने एक कमेटी का गठन कर मामले की पूर्ण जांच के निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता पहले कहां रहते थे और विवादित भूमि पर कितने समय से रह रहे हैं। उन्होंने कमेटी में कष्टï निवारण समिति के सदस्यों को भी शामिल करने के निर्देश दिए।

धर्मार्थ गौशाला सिसाना के प्रधान महाबीर सिंह दहिया ने गांव के ही पूर्व सरपंचों पर 26 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा करने संबंधी शिकायत दी, जिसकी सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जो जैसा करता है वह वैसा भरता है। गलत कार्य करने वाले का अंत बुरा होता है। इसलिए किसी को भी गलत कार्य नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश देेते हुए कहा कि तथ्यों के आधार पर जांच की जाए। इनके अलावा भी उन्होंने एजेंडा की शिकायतों की सुनवाई करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान परिवहन मंत्री ने पत्रकारों से भी विशेष बातचीत की, जिसमें बिजली की कमी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले दस दिनों के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके लिए उच्च स्तर पर प्रयास जारी हैं। दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोनीपत बस अड्डïा में एकत्रित होने वाले पानी की समस्या का समाधान जल्द करवायेंगे। नई बसों को हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हर माह 100 से 150 बसें बेड़े में शामिल करने की दिशा में कदम बढ़ाये गये हैं।

इस मौके पर उपायुक्त ललित सिवाच ने परिहवन मंत्री को विश्वास दिलाया के उनके दिए गए दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त ललित सिवाच सहित पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, निगमायुक्त धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम आशीष वशिष्ठï, एसडीएम सुरेंद्र सिंह दून, एसडीएम शिखा, सीटीएम डा. अनमोल, आरटीओ मानव मलिक, एमडी शुगर मिल्ज जितेंद्र जोशी, जिला कष्टï निवारण समिति के सदस्य मनोज जैन, गुलशन ठेकेदार, हुक्म सिंह जोगी, योगेश कौशिक, जसबीर दोदवा, डीडीए डा. अनिल सहरावत, बीडीपीओ अमित मान, अंकिता वर्मा, एक्सईएन हरभजन सिंह आदि अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।