आदेश में दो दिवसीय वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न, मैडिलक छात्रों ने किया प्रतिभा का मंचन

आदेश में दो दिवसीय वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न, मैडिलक छात्रों ने किया प्रतिभा का मंचन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

उन्नत केसरी को फेसबुक पर फॉलो करें

अंबाला (आदेश): बुधवार को मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में दो दिवसीय वार्षिक सामरोह 28 मार्च को शुरू होकर 29 मार्च को धूमधाम से संपन्न हो गया। वार्षिक समारोह की शुरूआत आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल, कॉलेज के प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा और एम.डी. डा. गुणतास गिल ने की। मैडिकल छात्रों ने मंच पर लाजवाब प्रस्तुतियां पेश करके दिखाया कि वह मैडिकल सेवाओं के साथ-साथ समाज के अन्य क्षेेत्रों खेलों व अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भूमिका निभा रहे हैं। मैडिकल छात्रों ने भ्रूण हत्या के साथ-साथ कईंर् सामाजिक कुरीतियोंं पर कटाक्ष करते हुए समाज में बेटियों के अतुलनीय योगदान पर एक सशक्त संदेश दिया। इसके अलावा मैडिकल छात्रों ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा को दिखाया। छात्रों की ओर से एकल व सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किये गये।

ऐसी ही ताज़ा तरीन ख़बरों के लिए उन्नत केसरी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

छात्रों की ओर से चिकित्सक जीवन पर संवाद प्रस्तुत किया गया और दिखाया गया कि एक चिकित्सक किस तरह से विद्यार्थी जीवन से लेकर ताउम्र मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। अनेक छात्रों ने स्वरचित कविताएं और गीत प्रस्तुत किये। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने मैडिकल छात्रों को लग्र के साथ शिक्षा ग्र्रहण कर एक बेहतरनी चिकित्सा बनने के लिए प्रेरित किया।